रेलवे एनटीपीसी भर्ती की परिक्षा की बात करें तो इस समय रेलवे भर्ती बोर्ड इसको लेकर काफी उत्साहित दिखाई पड़ रहा है। अभी हाल ही आयोजित हुई रेलवे एनटीपीसी सीबीटी-2 की लेवल-4 और लेवल-6 की परिक्षा का परिणाम उम्मीद से पहले ही जारी कर दिया गया।
जिसके बाद बाकी बचे हुए पदों की भी परिक्षाएँ करवा कर उसकी उत्तर कुंजी एक सप्ताह के अंदर ही जारी कर दी गयी थी। रेलवे भर्ती बोर्ड ने रेलवे एनटीपीसी लेवल-4 और 6 के अभ्यर्थियों के लिए एक नया नोटिस निकाला है।
30 जुलाई को होगी एनटीपीसी लेवल-4 व 6 की कौशल परिक्षा (सीबीएटी)
रेलवे भर्ती बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाईट पर एनटीपीसी लेवल-4 व 6 पदों के अगले चरण की परिक्षा हेतु नया नोटिस जारी कर दिया है। इस नोटिस में बताया गया है कि ट्रैफिक असिस्टेंट (लेवल-4) व स्टेशन मास्टर (लेवल-6) के लिए कौशल परिक्षा (सीबीएटी) 30 जुलाई को आयोजित की जाएगी।
कौशल परिक्षा में Vision Certificate ले जाना है अनिवार्य
आपको बता दें 30 जुलाई को आयोजित होने वाली कौशल परिक्षा में आपको निश्चित प्रारुप में विजन सर्टिफिकेट भी ले जाना होगा। इसका जिक्र नोटिफिकेशन में भी किया गया है।
साथ ही रेलवे भर्ती बोर्ड ने अलग से भी प्रोफार्मा दिया है जो कि आपको नीचे दिया जा रहा है। आप चाहें तो नीचे दिये लिंक से डाउनलोड भी कर सकते हैं।
- Railway Group D Practice Set – Click Here
रेलवे एनटीपीसी सीबीटी-2 (लेवल-4 व 6) की परिक्षा 9 व 10 मई की आयोजित करवाई गयी थी जिसका परिणाम 8 जून को जारी कर दिया गया था।
Important Links | |
Download Notice | Click Here |
Download Proforma | Link-1 | Link-2 |