एसबीआई अप्रेंटिस सिलेबस 2021 – SBI Apprentice Syllabus 2021 in Hindi

Join Whatsapp Group

Join Telegram Group

SBI Apprentice Syllabus 2021 in Hindi : स्टेट बैंक द्वारा 2021 के लिए अप्रेंटिस की भर्ती हाल ही में निकाली गई है। इस आर्टिकल में हम एसबीआई अप्रेंटिस सिलेबस 2021 की सम्पूर्ण जानकारी देने वाले हैं। अगर आप इस भर्ती के लिए तैयारी कर रहे हैं तो एसबीआई अप्रेंटिस का पाठ्यक्रम आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगा।  

एसबीआई अप्रेंटिस सिलेबस 2021 – SBI Apprentice Syllabus 2021 in Hindi

इस पाठ्यक्रम के माध्यम से आप अपनी तैयारी को और भी धार दे सकते हैं। साथ ही पाठ्यक्रम ही एक ऐसा जरिया है जिसके जरिए आप किसी भी परीक्षा की प्रकृति को समझ सकते हैं। एसबीआई अप्रेंटिस सिलेबस के अलावा इस आर्टिकल में आपको परीक्षा पैटर्न और चयन प्रक्रिया से जुड़ी विस्तृत जानकारी मिलने वाली है। अगर आप सही दिशा में तैयारी करें और SBI Apprentice Syllabus 2021 in Hindi के अनुसार ही तैयारी करें तो पहली ही बार में सफलता प्राप्त कर सकते हैं।

एसबीआई अप्रेंटिस सिलेबस 2021

  एसबीआई अप्रेंटिस भर्ती के पाठ्यक्रम की बात करें तो आपको बता दें कि परीक्षा में कुल 4 विषय से प्रश्न पूछे जाएंगे। ये सभी विषय जनरल/फाईनेंसियल अवेयरनेस, संख्यात्मक अभियोग्यता, जनरल इंग्लिश और रीजनिंग तथा कंप्यूटर एप्टीट्यूड है। इस परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे और इसके लिए कुल 60 मिनट का समय दिया जाएगा।

एसबीआई अप्रेंटिस पाठ्यक्रम 2021

जैसा कि आप ऊपर देख ही चुके हैं। इस परीक्षा में कुल 4 विषय आएंगे।

  1. जनरल/फाईनेंसियल अवेयरनेस (General/Financial Awareness)
  2. संख्यात्मक अभियोग्यता (Quantitative Aptitude)
  3. सामान्य अंग्रेजी (General English)
  4. रीज़निंग तथा कंप्यूटर एप्टीट्यूड (Reasoning Ability & Computer Aptitude)

अब हम इन सभी विषयों के विस्तृत पाठ्यक्रम पर चर्चा करने वाले हैं।

एसबीआई अप्रेंटिस सिलेबस 2021 – जनरल/फाईनेंसियल अवेयरनेस
  • पुस्तक और उसके लेखक
  • खेल
  • महत्वपूर्ण तिथियाँ
  • बजट
  • विज्ञान में हुए आविष्कार
  • राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संगठन
  • करंट अफेयर्स
  • पुरस्कार और सम्मान
  • समसामयिक आर्थिक मुद्दे
एसबीआई अप्रेंटिस पाठ्यक्रम 2021 – संख्यात्मक अभियोग्यता
  • द्विघात समीकरण
  • बार ग्राफ
  • क्षेत्रफल
  • लघूत्तम समापवर्त्य
  • महत्तम समापवर्त्य
  • लाभ और हानि
  • साधारण ब्याज
  • चक्रवृद्धि ब्याज
  • औसत
  • समय, चाल और दूरी
  • सरलीकरण
  • निवेश
  • समय और कार्य
  • पाई चार्ट
  • आयु पर आधारित प्रश्न
  • नंबर सीरीज
  • पिक्चर ग्राफ
  • प्रतिशतता
एसबीआई अप्रेंटिस सिलेबस 2021 – सामान्य अंग्रेजी
  • Passage
  • Cloze Test
  • Preposition
  • Correction of sentences
  • Change active to passive/passive to active voice
  • Change direct to indirect/indirect to direct
  • Verbs/Tense/Non Finites
  • Sentences Rearrangement
  • Punctuation
  • Substituting phrasal verbs for expression
  • Vocabulary
  • Synonyms and Antonyms
  • Adverb
  • Meanings of difficult words
  • Use of adjectives
  • Compound preposition
  • Use of pronouns
एसबीआई अप्रेंटिस सिलेबस – रीज़निंग 
  • अभाषिक रीज़निंग (Spatial Reasoning)
  • बौद्धिक क्षमता (Associative Ability)
  • क्रम
  • अंकगणितीय नंबर सीरीज
  • नॉन वर्बल सीरीज
  • शब्द रचना
  • पर्यवेक्षण
  • डीसीजन मैकिंग
  • जजमेंट
  • रक्त संबंध
  • वर्बल और फिगर क्लासीफिकेशन
  • कथन और निर्णय
  • विजुअल मेमोरी
  • समरूपता
  • कोडिंग – डिकोडिंग
एसबीआई अप्रेंटिस पाठ्यक्रम – कंप्यूटर एप्टीट्यूड
  • एम एस पावर पॉइंट
  • बेसिक ऑफ कंप्युटर
  • कंप्युटर से जुड़े फुल फॉर्म
  • आधुनिक टेक्नॉलजी
  • लोकल एरिया नेटवर्क
  • शॉर्टकट
  • एम एस एक्सेल
  • इनपुट और आउट्पुट डिवाइस
  • इंटरनेट
  • मेमोरी
  • मोडेम
  • एम एस वर्ड
  • कंप्युटर की पीढ़ियाँ
  • वाइड एरिया नेटवर्क

एसबीआई अप्रेंटिस परीक्षा पैटर्न 2021

ऊपर हमने एसबीआई अप्रेंटिस परीक्षा के पाठ्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी है। अब हम इस परीक्षा के इक्जाम पैटर्न की संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं।

  • एसबीआई अप्रेंटिस भर्ती के लिए कंप्युटर आधारित परीक्षा आयोजित होगी।
  • ये परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्न पर आधारित होगी।
  • प्रत्येक प्रश्न के लिए 4 विकल्प दिए जाएंगे।
  • प्रत्येक प्रश्न 1 अंक और पूरी परीक्षा 100 अंकों की होगी।
  • इस परीक्षा में कुल 4 विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • प्रत्येक विषय से 25 – 25 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • अगर आप किसी प्रश्न का गलत उत्तर देते हैं तो 0.25 नकारात्मक अंक का भी प्रावधान है।

नोट : ध्यान देने वाली बात ये है कि इस परीक्षा में प्रत्येक विषय के लिए 15 मिनट का फिक्स टाइम दिया जाएगा। आप ऐसा नहीं कर सकते कि किसी एक विषय को 10 मिनट दें और दूसरे विषय को 15 मिनट से ज्यादा दें। आपको सभी विषय के लिए 15 मिनट का फिक्स समय देना होगा।

एसबीआई अप्रेंटिस इक्जाम पैटर्न – SBI Apprentice Exam Pattern in Hindi

विषय प्रश्नों की संख्या अंक समय
जनरल/फाईनेंसियल अवेयरनेस
(General/Financial Awareness)
25 25 15 मिनट
संख्यात्मक अभियोग्यता
(Quantitative Aptitude)
25 25 15 मिनट
सामान्य अंग्रेजी
(General English)
25 25 15 मिनट
रीज़निंग तथा कंप्यूटर एप्टीट्यूड
(Reasoning Ability & Computer Aptitude)
25 25 15 मिनट
कुल (Total) 100  100  60 मिनट

एसबीआई अप्रेंटिस चयन प्रक्रिया 2021 – SBI Apprentice Selection Process in Hindi

एसबीआई अप्रेंटिस भर्ती के सिलेक्शन प्रोसेस में कुल 3 चरण हैं। तो चलिए सभी पर संक्षेप में जानकारी ग्रहण करते हैं।

  1. कंप्यूटर आधारित परिक्षा (CBT)
  2. भाषा टेस्ट (Language Test)
  3. मेडिकल टेस्ट (Medical Test)

एसबीआई अप्रेंटिस चयन प्रक्रिया की बात करें तो सबसे पहले लिखित परीक्षा में कट ऑफ को पार करना होगा। इसके बाद भाषा टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।

  • आपको बता दें कि अगर आपने किसी ऐसी भाषा के साथ आवेदन किया है जो विषय आपने 10वीं या 11वीं में लिया था तो आपको भाषा टेस्ट (Language Test) देने की जरूरत नहीं होगी।

उदाहरण के लिए : अगर आपने 10वीं या 12वीं में हिन्दी विषय लिया था और आपने हिन्दी भाषा के पद के लिए आवेदन किया है तो आपको भाषा टेस्ट देने की जरूरत नहीं होगी।

  • अंत में आपको मेडिकल टेस्ट से होकर गुजरना होगा।
  • मेडिकल टेस्ट के बाद आपको डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा।
  • अगर सब कुछ सही पाया जाता है तो आपको चयनित कर लिया जाएगा।

SBI Apprentice Syllabus : FAQ

प्रश्न : एसबीआई अपरेंटिस सिलेबस में कुल कितने विषय हैं?

उत्तर : 5 विषय। जनरल/फाईनेंसियल अवेयरनेस, संख्यात्मक अभियोग्यता, सामान्य अंग्रेजी, रीज़निंग तथा कंप्यूटर एप्टीट्यूड

प्रश्न : एसबीआई अपरेंटिस परीक्षा में कितने प्रश्न आएंगे?

उत्तर : 100 प्रश्न

प्रश्न : क्या एसबीआई अपरेंटिस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होगी?

उत्तर : हाँ। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे।

Leave a Comment