एसएसबी हेड कांस्टेबल वेतन 2021 : SSB Head Constable Salary in Hand

Join Whatsapp Group

Join Telegram Group

सशस्त्र सीमा बल (SSB) ने अभी हाल ही में हेड कांस्टेबल के पद के लिए भर्ती निकाली है। ऐसे में आज हम SSB Head Constable की सैलरी से जुड़ी सभी बारीकियों पर चर्चा करने वाले हैं। अगर आप भी इस भर्ती के लिए आवेदन कर चुके हैं या आवेदन करने वाले हैं तो उससे पहले आपको इस भर्ती के लिए कितना वेतन मिलने वाला है इस बात की भी जानकारी कर लेनी चाहिए।

SSB Head Constable Salary Details in Hindi (एसएसबी हेड कांस्टेबल वेतन)

इस आर्टिकल में हम आपको सिर्फ SSB Head Constable SI Salary ही नहीं बल्कि एसएसबी हेड कांस्टेबल (मिनिस्ट्रियल) की सैलरी की गणना कैसे होती है, इसमे कौन कौन से भत्ते मिलते हैं तथा इसमें किस-किस प्रकार की कटौतियाँ होती हैं। इन सभी पर बारीकी से चर्चा करेंगे। जिससे कि आपको बाद में अपनी सैलरी (SSB Head Constable Salary in Hand) की गणना करने में कोई परेशानी ना हो।

SSB Head Constable Salary Structure in Hindi (एसएसबी हेड कांस्टेबल वेतन संरचना)

SSB Head Constable Salary Structure in Hindi : सशस्त्र सीमा बल में हेड कांस्टेबल (मिनिस्ट्रियल) के लिए अगर सैलरी स्ट्रक्चर की बात करें तो इसमें मुख्यतः पे बैंड, ग्रेड पे, लेवल और बेसिक पे आता है। इन्हीं चार चीजों को आधार मानकर ही एसएसबी हेड कांस्टेबल के सैलरी की गणना होती है। आगे हमने एसएसबी हेड कांस्टेबल सैलरी (SSB Head Constable Salary) की गणना को लेकर विस्तार से जानकारी दी है। अगर आप भी अपनी सैलरी की गणना खुद से करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़ें।

एसएसबी हेड कांस्टेबल वेतन

पे बैंड (Pay Band) 01 (5200 – 20200)
ग्रेड पे (Grade Pay) 2400
लेवल (Level) 04
बेसिक पे (Basic Pay) 25500

SSB Head Constable (Ministerial) Salary Calculation (एसएसबी हेड कांस्टेबल वेतन की गणना)

SSB Head Constable Salary की गणना करने के लिए हमें सबसे पहले तीन चीजों बेसिक पे (Basic Pay), भत्ते (Allowances) और कटौती (Deductions) की जानकारी होनी चाहिए।

  1. बेसिक पे (Basic Pay)
  2. भत्ते (Allowances)
  3. कटौती (Deductions)

SSB Head Constable (Ministerial) Salary की गणना के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप फॉलो करने होंगे। 

  • एसएसबी हेड कांस्टेबल (मिनिस्ट्रियल) के वेतन की गणना के लिए सबसे पहले आपको बेसिक पे को आधार मानकर सभी भत्ते (Allowances) निकालने होंगे।
  • इन भत्तों को हमें अब SSB Head Constable की सैलरी में जोड़ना होगा, जिससे हमें अब ग्रॉस सैलरी (Gross Salary) प्राप्त होगी।
  • इतना करना के बाद अब हमें सभी कटौतियों को बेसिक पे के आधार पर ही निकालना होगा।
  • सभी कटौतियों (Deductions) को अब हमें ग्रॉस सैलरी (Gross Salary) में से घटा देना है।
  • अब हमारे सामने जो भी बचता है वही SSB Head Constable की In Hand Salary होगी।

Allowances of SSB Head Constable in Hand Salary (एसएसबी हेड कांस्टेबल वेतन भत्ते)

एसएसबी हेड कांस्टेबल (मिनिस्ट्रियल) के वेतन में आपको निम्न प्रकार के भत्ते मिलेंगे। नीचे हम इन सभी भत्तों के बारे में विस्तार से चर्चा करने वाले हैं।

SSB Head Constable Salary Allowances in Hindi
महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) बेसिक पे का 17 प्रतिशत
मकान किराया भत्ता (House Rent Allowance) 8%, 16% या 24 %
परिवहन भत्ता (Transport (TPT) Allowance) 2106 ₹
चिकित्सा भत्ता (Medical Allowance) 1000 ₹
हेयर कट भत्ता (Hair Cut Allowance) 45 ₹
राशन भत्ता (Ration Money Allowance) 3568 ₹ मेस के लिए
सोप टॉइलेट भत्ता (Soap Toilet Allowance) 45 ₹
रम भत्ता (Rum Allowance) 198 ₹
रिस्क हार्ड्शिप अलाउंस (Risk Hardship Allowance) 6000 ₹

1. महंगाई भत्ता (Dearness Allowance)

सबसे पहले बात महंगाई भत्ते की करें तो आपको 17% का महंगाई भत्ता दिया जाएगा। इसकी गणना आपको जैसा कि ऊपर बताया गया है कि बेसिक पे को आधार मानते हुए करनी है। यानि कि बेसिक पे 25500 का 17 प्रतिशत निकालने पर जो भी आएगा वो आपको महंगाई भत्ते के रूप में दिया जाएगा।

NOTE : कोविड महामारी की वजह से जुलाई 2021 तक स्थिर (Freeze) कर दिया गया है।

2. मकान किराया भत्ता (House Rent Allowance)

मकान किराया भत्ते की तीन केटेगरी है 8%, 16% और 24%।  अधिकतम मकान किराया भत्ता 24% तक हो सकता है। हालांकि ये आपको तभी मिलेगा जब आप सरकारी मकान नहीं लेते हैं।

अगर आप सरकारी मकान लेकर उसमें रहेंगे तो इसका लाभ आप नहीं उठा पाएंगे। इसकी गणना भी आपको बेसिक पे का 8%, 16% या 24% निकाल कर करनी है।

3. परिवहन भत्ता (Conveyance Allowance)

परिवहन भत्ता (Conveyance Allowance) के रूप में आपको प्रतिमाह 2106 रुपये मिलेंगे। ये आपके ऑफिस दूरी पर निर्भर करता है।

4. चिकित्सा भत्ता (Medical Allowance)

चिकित्सा भत्ते के रूप में आपको 1000 रुपए प्रतिमाह दिया जाता है।

5. राशन भत्ता (Ration Money Allowance)

राशन भत्ते के रूप में एसएसबी हेड कांस्टेबल (मिनिस्ट्रियल) की सैलरी में आपको 3568 रुपये मेस में खाने के लिए प्रतिमाह मिलेगा।

6. रिस्क हार्ड्शिप अलाउंस (Risk Hardship Allowance)

रिस्क हार्ड्शिप अलाउंस के रूप में आपको प्रतिमाह 6000 रुपये की राशि आपके वेतन में जुड़कर मिलेगी। ये आपके पोस्टिंग की जगह के अनुसार घट या बढ़ भी सकता है।

ग्रॉस सैलरी : SSB Head Constable Gross Salary in Hindi

ऊपर दिए गए भत्तों को बेसिक सैलरी में जोड़ने पर आपको एसएसबी हेड कांस्टेबल की ग्रॉस सैलरी प्राप्त होगी।

ग्रॉस सैलरी : एसएसबी हेड कांस्टेबल

बेसिक पे 25500
महंगाई भत्ता (17%) 4335
मकान किराया भत्ता (24%) 6120
परिवहन भत्ता 2106
चिकित्सा भत्ता 1000
राशन भत्ता 3568
रिस्क हार्ड्शिप अलाउंस 6000
हेयर कट भत्ता 45
सोप टॉइलेट भत्ता 45
रम भत्ता 198
ग्रॉस सैलरी 48917

एसएसबी हेड कांस्टेबल वेतन : कटौतियाँ (SSB Head Constable Salary Deduction)

SSB Head Constable Salary Deduction : एसएसबी हेड कांस्टेबल वेतन में होने वाली कटौतियों की बात करें तो आपकी (बेसिक पे+महंगाई भत्ते) का 10% एनपीएस यानि राष्ट्रीय पेंशन योजना के तहत कट जाएगा। इसके अलावा और भी कई छोटी-छोटी कटौतियों को मिलाकर एसएसबी हेड कांस्टेबल की सैलरी के लिए कुल कटौती की जानकारी नीचे दी गई है।

एसएसबी हेड कांस्टेबल सैलरी : कटौतियाँ

राष्ट्रीय पेंशन योजना (NPS) 2983.5
ग्रुप इन्श्योरेन्स स्कीम (GIS) 30
वेलफेयर फंड (Welfare Fund) 25
एजुकेशनल फंड (Educational Fund) 40
बेनीवोलेंट फंड (Benevolent Fund) 60
कुल कटौती  3138.5

एसएसबी हेड कांस्टेबल (मिनिस्ट्रियल) इन हैंड सैलरी (SSB Head Constable (Ministerial) In Hand Salary)

SSB Head Constable Salary in Hand : एसएसबी हेड कांस्टेबल (मिनिस्ट्रियल) इन हैंड सैलरी के लिए आपको ग्रॉस सैलरी में से कटौतियों को माइनस कर देना है। माइनस करने के बाद जो भी आता है वो आपकी SSB Head Constable (Ministerial) In Hand Salary होगी।

एसएसबी हेड कांस्टेबल इन हैंड सैलरी

पद ग्रॉस सैलरी कटौती इन हैंड वेतन
एसएसबी हेड कांस्टेबल 48917 3138.5 45778.5
अन्य महत्वपूर्ण लेख
एसएसबी हेड कांस्टेबल (मिनिस्ट्रियल) भर्ती 2021 एसएसबी हेड कांस्टेबल (मिनिस्ट्रियल) पाठ्यक्रम
एसएसबी हेड कांस्टेबल (मिनिस्ट्रियल) सैलरी  एसएसबी हेड कांस्टेबल (मिनिस्ट्रियल) परीक्षा पैटर्न

Leave a Comment