SSC CHSL Exam Date 2023 : एसएससी सीएचएसएल परीक्षा तिथि 2023

SSC CHSL Exam Date 2023 : कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 06 दिसम्बर को एसएससी सीएचएसएल भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन निकले गए थे। अब अभ्यर्थियो को एसएससी सीएचएसएल परीक्षा  (SSC CHSL Exam Date) का इन्तेजार है।  हाल ही में SSC की ऑफिसियल वेबसाइट पर SSC CHSL Exam Date 2023 जारी की है। SSC CHSL परीक्षा तिथि 2023 के बारे में जानने के लिए इस लेख को पढ़ें।

SSC CHSL Exam Date 2023 | एसएससी सीएचएसएल परीक्षा तिथि 2023

दरअसल जब एसएससी सीएचएसएल के आवेदन निकले गए थे उस समय एसएससी द्वारा जारी नोटिस में बताया गया था कि एसएससी सीएचएसएल परीक्षा 2023 (SSC CHSL Exam 2023) परवरी या मार्च में कराये जायेंगे। जिसे लेकर अब SSC ने ऑफिसियल नोटिस जारी किया गया है। नोटिस में बताया गया है कि-

  SSC GD 2023 Exam Answer key : एसएससी जीडी परीक्षा आंसर- की जारी

SSC CHSL Exam Date 2023

एसएससी सीएचएसएल 2023 परीक्षा के प्रत्येक चरण के लिए SSC CHSL एडमिट कार्ड 2023 अलग से जारी किया जाएगा। टीयर 1 के लिए एसएससी सीएचएसएल 2023 परीक्षा 09 मार्च 2023 से 21 मार्च 2023 तक आयोजित की जाएगी।

SSC CHSL के एडमिट कार्ड कब जारी होंगे

एसएससी सीएचएसएल परीक्षा के सभी चरणों के लिए सीएचएसएल एडमिट कार्ड (CHSL admit card) अलग से जारी किया जाता है। जो उम्मीदवार सफलतापूर्वक एसएससी सीएचएसएल आवेदन ऑनलाइन जमा करते हैं केवल उन्हीं का सीएचएसएल हॉल टिकट (CHSL hall ticket) जारी किया जाता है।

  UP Scolorship Status 2022-23 : scholarship.up.gov.in status Check

कर्मचारी चयन आयोग ने सभी क्षेत्रों के लिए SSC CHSL आवेदन स्थिति अपलोड कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने SSC CHSL भर्ती 2022-23 के लिए आवेदन किया है, वे अब अपने आवेदन की स्थिति चेक कर सकते हैं। एडमिट कार्ड परीक्षा से 4 दिन पहले जारी किये जायेंगे।

Quiz For SSC CHSL ExamClick Here

Leave a Reply

Scan the code