SSC CHSL Previous Year Cut off : देखें पिछले 3 सालों में कितना रहा है एसएससी (10+2) का कट-ऑफ
एसएससी की संयुक्त हायर सेकेंडरी (10+2) लेवल परिक्षा 2021 के विज्ञापन जारी कर दिये गये हैं। ऐसे में अगर आप भी इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले हैं तो आपको भी SSC CHSL Previous Year Cut off के बारे जानकारी जरुर होनी चाहिए।
अगर आप पहली बार इस भर्ती के लिए आवेदन करने जा रहे हैं तो आपको बता दें एसएसी द्वारा प्रतिवर्ष संयुक्त हायर सेकेंडरी (10+2) लेवल परिक्षा आयोजित की जाती है।
यहाँ पर हम आपको लिए संयुक्त हायर सेकेंडरी (10+2) लेवल परिक्षा के सभी प्रीवियस ईयर कट-ऑफ को एक साथ लेकर आये हैं। इसके माध्यम से आप अपनी तैयारी को और भी सुचारु ढंग से आगे बढ़ा सकते हैं।
SSC CHSL 2020 Previous Year Cut off
एसएससी सीएचएसएल 2020 (टीयर-1) की परिक्षा के पहले चरण का आयोजन 12 अप्रैल से 19 अप्रैल और फिर 04 अगस्त से 12 अगस्त 2021 के बीच हुआ था। जिसका परिणाम 27 अक्टूबर 2021 को जारी किया गया।
एसएससी सीएचएसएल 2019 की टीयर-1 परिक्षा 16 से 19 मार्च 2020 और फिर 12 से 21 अक्टूबर 2020 के बीच आयोजित हुआ था। जिसका रिजल्ट 15 जनवरी 2021 को जारी किया गया।
SSC CHSL 2019 Tier-1 Cut off
कैटेगरी
कट-ऑफ
सामान्य
159.52440
ओबीसी
156.10198
ईडब्ल्यूएस
149.98152
एससी
136.10355
एसटी
127.32836
एसएससी सीएचएसएल 2019 टीयर-2 की परिक्षा 14 फरवरी 2021 को आयोजित हुई थी जिसका परिणाम 30 सितम्बर 2021 को जारी किया गया।
SSC CHSL 2019 Tier-2 Cut off
कैटेगरी
कट-ऑफ
सामान्य
222.77406
ओबीसी
215.03081
ईडब्ल्यूएस
206.77609
एससी
197.54617
एसटी
190.10796
SSC CHSL Previous Year 2019 Final Cut off
SSC CHSL 2019 Final Cut off : जिसके बाद एसएससी सीएचएसएल 2019 का फाइनल रिजल्ट 28 फरवरी 2022 को जारी किया गया। एसएससी सीएचएसएल 2020 की फाइनल कट-ऑफ नीचे दिया गया है।
एसएससी सीएचएसएल 2018 की टीयर-1 परिक्षा 01 जुलाई से 26 जुलाई 2019 के बीच आयोजित हुआ था। जिसका रिजल्ट 12 सितंबर 2019 को जारी किया गया।
SSC CHSL 2018 Tier-1 Cut off
List-I – (Other than C&AG)
कैटेगरी
कट-ऑफ
सामान्य
181.47
ओबीसी
178.45
ईडब्ल्यूएस
–
एससी
–
एसटी
–
List-II – (DEO in C&AG)
कैटेगरी
कट-ऑफ
सामान्य
165.93
ओबीसी
161.72
ईडब्ल्यूएस
163.75
एससी
145.52
एसटी
136.74
List-III – (LDC/JSA and PA/SA)
कैटेगरी
कट-ऑफ
सामान्य
135.60
ओबीसी
133.74
ईडब्ल्यूएस
127.25
एससी
110.09
एसटी
99.09
SSC CHSL 2018 Tier-2 Cut off
List-I – (Other than C&AG)
कैटेगरी
कट-ऑफ
सामान्य
252.06
ओबीसी
243.43
ईडब्ल्यूएस
–
एससी
–
एसटी
–
List-II – (DEO in C&AG)
कैटेगरी
कट-ऑफ
सामान्य
223.60
ओबीसी
212.90
ईडब्ल्यूएस
215.89
एससी
181.48
एसटी
185.15
List-III – (LDC/JSA and PA/SA)
कैटेगरी
कट-ऑफ
सामान्य
190.33
ओबीसी
167.07
ईडब्ल्यूएस
161.31
एससी
143.93
एसटी
133.80
Best Books for SSC CHSL Exam
SSC CHSL Previous Year 2018 Final Cut off
SSC CHSL 2018 Final Cut off : एसएससी सीएचएसएल 2018 की स्किल टेस्ट (टाईपिंग टेस्ट) 26 नवंबर 2020 को हुआ जिसका परिणाम 10 जून 2021 को घोषित किया गया। इसके बाद डाक्यूमेंट वेरिफेकशन की प्रक्रिया 5 से 10 जुलाई 2021 के बीच आयोजित हुई।