एसएससी सीपीओ एसआई पाठ्यक्रम 2022 – SSC CPO SI Sub-Inspector Syllabus & Exam Pattern 2022 in Hindi

Join Whatsapp Group

Join Telegram Group

SSC CPO SI Sub-Inspector Syllabus 2022 in Hindi : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा भारत की तमाम अर्धसैनिक बलों और दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर की भर्ती के लिए भर्ती निकाली जाती है। आज हम इस आर्टिकल में एसएससी सीपीओ एसआई (सब-इंस्पेक्टर) पाठ्यक्रम यानि कि SSC CPO SI Sub-Inspector Syllabus 2022 in Hindi की बात करने वाले हैं। इस आर्टिकल में हम एसएससी सीपीओ एसआई (सब-इंस्पेक्टर) पाठ्यक्रम 2022 से जुड़ी सभी जानकारी देने वाले हैं। अगर आप इस भर्ती की तैयारी कर रहे हैं तो ये आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।

ssc cpo si syllabus in hindi

साल 2022 में भी एक बार फिर से इस परीक्षा का आयोजन किया जाना है। ऐसे में आज हम SSC CPO SI Sub-Inspector Syllabus 2022 के साथ साथ SSC CPO SI Sub-Inspector Exam Pattern 2022 in Hindi पर भी प्रकाश डालने वाले हैं।

SSC CPO SI Sub-Inspector Syllabus, Exam Pattern 2022 in Hindi

तो चलिए अब SSC CPO SI Sub-Inspector Syllabus से पहले हम SSC CPO SI Sub-Inspector 2022 के Exam Pattern पर चर्चा करते हैं। आपको बता दें कि इस परीक्षा में कुल 2 पेपर होंगे।

  1. पेपर-I
  2. पेपर-II

SSC CPO SI Paper-I Exam Pattern

एसएससी सीपीओ परिक्षा के पेपर-I कुल चार विषयों से प्रश्न पूछे जाएँगे।

  • प्रत्येक विषय से 50 प्रश्न पूछे जाएँगे।
  • सभी प्रश्न 1 अंको का होगा।
  • निगेटिव मार्किंग – प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएँगे।
विषय  प्रश्न अंक समय 
रीजनिंग 50 50 02 घण्टे
गणित 50 50
सामान्य जागरुकता 50 50
अंग्रेजी 50 50
कुल  200 200 120 मिनट

SSC CPO SI Paper-I Exam Pattern

एसएससी सीपीओ परिक्षा के पेपर-II कुल चार विषयों से प्रश्न पूछे जाएँगे।

  • एसएससी सीपीओ पेपर-II में सिर्फ अंग्रेजी विषय से प्रश्न पूछे जाएँगे।
  • इसमें प्रश्नों की कुल संख्या 200 होगी।
  • इसके लिए कुल 2 घण्टे का समय दिया जाएगा।
  • सभी प्रश्न 1 अंको का होगा।
  • निगेटिव मार्किंग – प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएँगे।
विषय  प्रश्न अंक  समय 
English language & Comprehension 200 200 दो घंटे (120 मिनट)

एसएससी सीपीओ एसआई (सब-इंस्पेक्टर) पाठ्यक्रम – SSC CPO SI Sub-Inspector Syllabus 2022 in Hindi

पाठ्यक्रम किसी भी परीक्षा में सफलता पाने की कुंजी है और इसीलिए एसएससी सीपीओ एसआई (सब-इंस्पेक्टर) 2022 का पूरा पाठ्यक्रम (SSC CPO SI Sub-Inspector Syllabus in Hindi) लेकर आए हैं। आगे हम SSC CPO SI Sub-Inspector के सभी विषयों के पाठ्यक्रम की जानकारी देने वाले हैं। आपको ऊपर बताया जा चुका है कि इस परीक्षा में कुल 4 विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे।

अगर आप एसएससी सीपीओ एसआई (सब-इंस्पेक्टर) की परीक्षा में सफल होना चाहते हैं तो आपको नीचे बताएं SSC CPO SI Sub-Inspector Syllabus 2022 in Hindi के अनुसार अपनी तैयारी को अंजाम देना चाहिए।

SSC CPO SI Sub-Inspector Syllabus in Hindi – Reasoning

एसएससी सीपीओ एसआई (सब-इंस्पेक्टर) 2022 पाठ्यक्रम (SSC CPO SI Sub-Inspector Syllabus 2022 in Hindi) के अंतर्गत के रीज़निंग विषय में आप से निम्न बिंदुओं पर प्रश्न पूछे जाएंगे।

  • Analogies
  • Similarities and Differences (समानता और भिन्नता)
  • Space Visualization (खाली स्थान भरना)
  • Spatial Orientation
  • Problem Solving (समस्या को सुलझाना)
  • Analysis (विश्लेषण)
  • Judgment (निर्णय)
  • Decision Making (निर्णायक क्षमता)
  • Visual Memory (दृश्य स्मृति)
  • Discriminating (विभेदन क्षमता)
  • Observation (पर्यवेक्षण)
  • Relationship Concepts (संबंध अवधारणा)
  • Arithmetical Reasoning and Figural Classification
  • Figure Classification (आकृति वर्गीकरण)
  • Arithmetical Number Series (अंकगणितीय संख्या शृंखला)
  • Non-verbal Series (नॉन वर्बल रीज़निंग)
  • Coding and Decoding
  • Statement Conclusion
  • Syllogistic Reasoning
  • Semantic Analogy
  • Symbolic/ Number Analogy
  • Figural Analogy
  • Semantic Classification
  • Symbolic/ Number Classification
  • Figural Classification
  • Semantic Series
  • Number Series
  • Figural Series
  • Problem Solving
  • Word Building
  • Coding & de-coding
  • Numerical Operations
  • symbolic Operations
  • Trends, Space Orientation
  • Space Visualization
  • Venn Diagrams
  • Drawing inferences
  • Punched hole/ pattern-folding & un-folding
  • Figural Pattern folding and completion
  • Indexing Address matching
  • Date & city matching
  • Classification of centre codes/ roll numbers
  • Small & Capital letters/ numbers coding
  • Decoding and classification
  • Embedded Figures
  • Critical thinking
  • Emotional Intelligence
  • Social Intelligence

SSC CPO SI Sub-Inspector Syllabus in Hindi – General Awareness

SSC CPO SI Sub-Inspector Syllabus 2022 in Hindi : एसएससी की किसी भी परीक्षा के लिए General Awareness सबसे कठिन विषय माना जाता है लेकिन अगर आप पाठ्यक्रम (SSC CPO SI Sub-Inspector General Awareness Syllabus) के अनुसार अपनी तैयारी करते हैं तो आप इस परीक्षा में अवश्य ही अच्छे परिणाम ला पाएंगे। General Awareness के इस सेक्शन में आपको मुख्यतः भारत और पड़ोसी देशों के मुख्य मुख्य करंट अफेयर्स पर ध्यान देने की जरूरत है।

हाल के कुछ वर्षों से एसएससी की परीक्षा में पड़ोसी देशों से भी काफी प्रश्न पूछे जा रहे हैं ऐसे में आप इन प्रश्नों के लिए खुद को पूरी तरह से तैयार कर लें।

  • भारत और उसके पड़ोसी देश
  • इतिहास
  • भूगोल
  • संस्कृति
  • अर्थव्यवस्था
  • भारतीय संविधान और उसका संवैधानिक विकास
  • विज्ञान और प्रौद्योगिकी
  •  अन्य समसामयिक तथ्य

SSC CPO SI Sub-Inspector Syllabus in Hindi – Math

गणित में आप से निम्नलिखित विषयों पर प्रश्न पूछे जाएंगे।

  • संख्या प्रणाली/पद्धति
  • संपूर्ण संख्याओं की गणना
  • दशमलव और अंश और संख्या के बीच संबंध/भिन्न
  • मौलिक अंकगणित
  • प्रतिशत
  • अनुपात और समानुपात
  • वर्गमूल
  • औसत
  • ब्याज
  • लाभ और हानि
  • छूट
  • क्षेत्रमिति
  • साझेदारी व्यवसाय
  • मिश्रण एवं पृथक्करण
  • समय और दूरी
  • अनुपात और समय
  • समय और काम
  • बीजगणित
  • रैखित समीकरण
  • त्रिभुज और उसके प्रकार
  • त्रिभुज की समरुपता एवं सर्वांसमता
  • वृत्त और जीवा, स्पर्शज्या, एवं उसके द्वारा बने कोण
  • त्रिभुज
  • चतुर्भुज
  • बहुभुज
  • प्रिज्म
  • शंकु
  • बेलन
  • गोला
  • अर्द्धगोला
  • आयताकार समानांतर चतुर्भुज
  • पिरामिड
  • त्रिकोणमितीय अनुपात एवं कोण मापन

SSC CPO SI Sub-Inspector Syllabus – English

  • Spot the Error
  • Synonyms
  • Antonyms
  • Spelling Error
  • Idioms & Phrases
  • One Word Substitution
  • Improvement of Sentences
  • The Active/ Passive voice of verbs
  • Conversion into Direct (to/from) Indirect narration
  • Sentence Rearrangement
  • Comprehension passage
  • Cloze Test
  • Phrasal Verb

SSC CPO SI English Paper-II Syllabus

Questions in this components will be designed to test the candidate’s understanding and knowledge of English Language and will be based on error recognition, filling in the blanks (using verbs, preposition, articles etc), Vocabulary, Spellings, Grammar, Sentence Structure, Synonyms, Antonyms, Sentence Completion, Phrases and Idiomatic use of words, comprehension etc.

आशा करते हैं कि ऊपर दी गई जानकारी (SSC CPO SI Sub-Inspector Syllabus 2022 in Hindi) आपकी तैयारी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। अब चलिए थोड़ी बात एसएससी सीपीओ एसआई (सब-इंस्पेक्टर) की चयन प्रक्रिया को लेकर भी कर लेते हैं।

SSC CPO SI Sub-Inspector Selection Process in Hindi 

एसएससी सीपीओ एसआई (सब-इंस्पेक्टर) चयन प्रक्रिया 2022 की बात करें तो आपको सबसे पहले कंप्यूटर आधारित परीक्षा को पास करना होगा। इसके बाद आपको शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Efficiency Test), शारीरिक मानक परीक्षा (Physical Standard Test), और अंत में मेडिकल परीक्षा (Medical Examination) से होकर गुजरना होगा। इसके बाद मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी जिसके आधार पर आपका अंतिम चयन होगा।

एसएससी सीपीओ एसआई (सब-इंस्पेक्टर) चयन प्रक्रिया 2022 

  1. कंप्यूटर आधारित परीक्षा (Computer Based Examination)
  2. शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Endurance Test)
  3. शारीरिक मानक परीक्षा (Physical Standard Test)
  4. मेडिकल परीक्षा (Medical Examination)
  5. मेरिट लिस्ट (Merit List)

1. कंप्यूटर आधारित परीक्षा (Computer Based Examination)

कंप्यूटर आधारित परीक्षा की विस्तृत चर्चा हमने पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न के सेक्शन में कर चुके हैं।

2. शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Endurance Test)

शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Efficiency Test) में अभ्यर्थी को दौड़ निकालना होगा। पुरुष अभ्यर्थी को 24 मिनट में 5 किलोमीटर और महिला अभ्यर्थी को 8 मिनट 30 सेकंड में 1.6 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी।

3. शारीरिक मानक परीक्षा (Physical Standard Test)

शारीरिक मानक परीक्षा (Physical Standard Test) में आपकी लंबाई और सीना देखा जाएगा। पुरुष और महिला अभ्यर्थी के लिए SSC CPO SI Sub-Inspector Constable PST के मानक अलग अलग हैं।

पुरुष (सामान्य, ओबीसी, एससी) पुरुष (एसटी) महिला (सामान्य, ओबीसी, एससी) महिला (एसटी)
लंबाई 170 सेमी 162.5 सेमी 157 सेमी 154 सेमी
सीना 80-85 सेमी 75-82 सेमी
दौड़ 100 मी
समय 16 सेकेंड 18 सेकेंड
लंबी कूद 3.65 मी. 2.7 मी.
ऊँची कूद 1.2 मी. 0.9 मी.
शाॅट पुट 4.5 मी.
अवसर 3 3

4. मेडिकल परीक्षा (Medical Examination)

एसएससी सीपीओ एसआई (सब-इंस्पेक्टर) मेडिकल परीक्षा (SSC CPO SI Sub-Inspector Medical Examination) में निम्न बिंदुओं पर आपका परीक्षण किया जाएगा।

ssc cpo medical standard

  • किसी भी प्रकार का टैटू शरीर पर नहीं होना चाहिए।
  • इसके अलावा आपके ब्लड प्रेशर, हीमोग्लोबिन, फ्लैट फुट आदि के परीक्षण भी किए जाएंगे।

हमने इस लेख में SSC CPO SI Sub-Inspector Syllabus 2022 in Hindi, Exam Pattern और Selection Process से जुड़ी सभी जानकारी हिन्दी में देने का प्रयास किया है। हालांकि अभी आपका कोई प्रश्न छूट गया तो हमें कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताएं। हम आपके प्रश्न का उत्तर कमेन्ट में जरूर बताने की कोशिश करेंगे।

1.  History Quiz in Hindi
2.  Geography Quiz in Hindi
3.  Biology Quiz in Hindi
4.  English Spotting Error

SSC CPO SI Sub-Inspector Syllabus 2022 FAQ

प्रश्न : क्या एसएससी सीपीओ एसआई (सब-इंस्पेक्टर) परीक्षा में माइनस मार्किंग होता है?

उत्तर : एसएससी सीपीओ एसआई (सब-इंस्पेक्टर) परीक्षा परीक्षा में 0.25 अंको की माइनस मार्किंग नहीं होती है।

प्रश्न : एसएससी सीपीओ एसआई (सब-इंस्पेक्टर) परीक्षा के पाठ्यक्रम में कुल कितने विषय होते हैं?

उत्तर : एसएससी सीपीओ एसआई (सब-इंस्पेक्टर) परीक्षा में कुल 4 विषय हैं। रीज़निंग, सामान्य ज्ञान, गणित और इंग्लिश

प्रश्न : एसएससी सीपीओ एसआई (सब-इंस्पेक्टर) परीक्षा में कुल कितने प्रश्न होते हैं?

उत्तर : एसएससी सीपीओ एसआई (सब-इंस्पेक्टर) परीक्षा में कुल 200 अंकों के लिए 200 प्रश्न होते हैं।

प्रश्न : एसएससी सीपीओ एसआई (सब-इंस्पेक्टर) के लिए क्या योग्यता चाहिए?

उत्तर : एसएससी सीपीओ एसआई (सब-इंस्पेक्टर) परीक्षा के लिए आपको सिर्फ स्नातक पास होना चाहिए।

Leave a Comment