कर्मचारी चयन आयोग द्वारा साल 2022 के लिए कांस्टेबल जीडी पद के लिए आवेदन निकाले गए हैं। इस भर्ती के अंतर्गत बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, एसएसबी, आईटीबीपी, असम राइफल्स और स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स में कांस्टेबल शामिल किये गये हैं। आज हम आपको इस आर्टिकल में SSC GD परीक्षा में हुए बड़े बदलाव के बारे में विस्तार से बताने वाले है। अगर आप SSC GD परीक्षा के तैयाई में लगे हुए है तो यह जानना आपके लिए बेहद जरुरी है।
SSC ने 24369 पदों पर विज्ञपन निकला है और साथ ही इस परीक्षा में दो बड़े बदलाव भी किया है। जिसके बारे में हमने आपको नीचे विस्तार से बताया है।
परीक्षा पैटर्न में बदलाव
SSC GD 2022 की लिखित परीक्षा में SSC ने एक बड़ा बदलाव किया है। पहले जहाँ पेपर डेढ़ घंटे (90 मिनट) का होता था, अब पेपर के लिए एक घंटा (60 मिनट) होगा। पेपर में 100 के बजाय 80 प्रश्न पूछे जाएंगे। निगेटिव मार्किंग पहले की तरह होगी और प्रत्येक प्रश्न के 2 अंक होंगे। उत्तर गलत होने की स्थिति में 0.50 अंक काटे जायेंगे।
आयु में छूट
आपको पता होगा की इस परीक्षा के लिए आयु सीमा 18-23 वर्ष होती है, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से SSC द्वारा सभी वर्ग के अभ्यार्थियो को इस परीक्षा के लिए 3 साल की छूट प्रदान की गयी है।
मतलब जिसका जन्म 02-01-1997 के बाद हुआ है वो इस फॉर्म को भर सकता है। अब वह अभ्यार्थी भी फॉर्म भर सकता है जिनकी उम्र 23 वर्ष से अधिक हो गयी है। जोकि अभ्यार्थियो के लिए काफी ख़ुशी की बात है।
अगर आप SSC gd Exam की तैयारी करना चाहते है तो नीचे दिए हुए Whatsapp या Teligram बटन पे क्लिक कर के हमसे जुड़ सकते है। जहाँ हम आपको रोजाना SSC GD से संबंधित QUIZ फ्री में उबलब्ध कराएँगे।
Sir me u.p se me English ke subject me faill hun 10 class me kya sir me ssc gd ka exam de sakta hun
age 18 complete ho gyi ho to fill kar skte ho