SSC MTS 2022 Age Relaxation Issue : जानिये क्यों नाराज है एसएससी एमटीएस 2022 के अभ्यर्थी

Join Whatsapp Group

Join Telegram Group

हाल ही में एसएससी द्वारा मल्टी टास्किंग स्टाॅफ 2022 के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। जिसके तहत 12 हजार से भी ज्यादा पदों के लिए भर्ती की जानी है लेकिन विज्ञापन निकलने के साथ ही इसको लेकर काफी संख्या में इस परिक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों में नाराजगी दिख रही है।

नाराजगी की सबसे बड़ी वजह एसएससी एमटीएस 2022 के विज्ञापन में आयु सीमा को लेकर है। अभ्यर्थियों की नाराजगी इस बात को लेकर है कि ये भर्ती 2022 की जबकि आयु सीमा के लिए जो तिथि निर्धारित की गयी है वो 01 जनवरी 2023 है। जिस वजह से कई अभ्यर्थी जिनके लिए ये अंतिम अवसर होने वाला था, उन्हें निराशा हाथ लगी है।

  जानिए क्यों नाराज हैं SSC CGL के अभ्यर्थी, Twitter पर किया जमकर विरोध

DOPT का था निर्देश

इससे पहले DOPT ने एसएससी की सभी भर्तियों को लेकर एक निर्देश जारी किया था जिसमें 2022 में होने वाली सभी भर्तियों के लिए आयु सीमा के निर्धारण की तिथि 01 जनवरी 2022 ही रखने की बात की गयी थी।

जिसका पालन करते हुए इससे पहले एसएससी ने जीडी कांस्टेबल, सीजीएल और सीएचएसएल की भर्तियों के विज्ञापन निकाले थे जिसमें आयु सीमा के निर्धारण की तिथि 01 जनवरी 2022 ही रखी थी। लेकिन अब एसएससी एमटीएस 2022 के विज्ञापन में आयु सीमा के निर्धारण की तिथि 01 जनवरी 2023 रखी गयी है।

  BSES STET Online Form 2023 : बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परिक्षा 2023

ट्विटर के जरिये अभ्यर्थी उठायेंगे अपना मुद्दा

एसएससी की तैयारी करने वाले सभी अभ्यर्थियों ने इस समस्या के लिए पीजी पोर्टल के तहत एसएससी तक अपनी शिकायत भी पहुँचायी है और 23 जनवरी को ट्विटर के जरिये भी अपने इस मुद्दे को उठाने की योजना बनाई है।

23 जनवरी को एसएससी से जुड़े अभ्यर्थी और अध्यापक एक साथ आकर ट्विटर ट्रेंड के जरिए इस मुद्दे को एसएससी तक पहुँचाने की कोशिश करेंगे।

जानिए क्या है समस्या

MTS 2022 के परीक्षा का क्रूशियल डेट 01.01.2022 की जगह 01.01.2023 दिया गया है। इससे कई छात्र परीक्षा देने से वंचित हो जायेंगे। जून-जुलाई के समय लोक सभा प्रश्न के दौरान सरकार ने यह ऐलान किया था कि 2022 में प्रकाशित होने वाले सभी परीक्षाओं की क्रूशियल डेट 01.01.2022 रहेगी। ऐसा कोरोना काल के वजह से हुए डिले के कारण किया गया।

  CTET December 2023 Exam Date & City Details Released

अब MTS के 2022 की वेकैंसी 2023 में आयी, चूंकि यह नोटिफिकेशन 2022 में नहीं आयी, इसलिये इसमें लोक सभा में दिया गया ऐलान का कोई इफ़ेक्ट नहीं पड़ा और 2023 में नोटिफिकेशन प्रकाशित होने के वजह से क्रूशियल डेट 01.01.2023 दिया गया।

Leave a Reply