SSC MTS & Havaldar (CBIC & CBN) Recruitment 2023 : एसएससी एमटीएस व हवलदार भर्ती 2023

Join Whatsapp Group

Join Telegram Group

SSC MTS & Havaldar (CBIC & CBN) Recruitment 2023 : कर्मचारी चयन आयोग  द्वारा प्रतिवर्ष जारी होने वाली भर्ती मल्टी टॉस्किंग स्टॉफ और हवलदार के पद के लिए विज्ञापन जारी कर दिये गये हैं। SSC MTS Recruitment 2023 का विज्ञापन एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। अगर आप भी इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो यहाँ पर आपके सारी जानकारी आसान भाषा में उपलब्ध करवाई गयी है।

SSC MTS & Havaldar (CBIC & CBN) Recruitment 2023 : एसएससी एमटीएस व हवलदार भर्ती 2023

एसएससी एमटीएस व हवलदार भर्ती 2023 के लिए 30 जून से लेकर 21 जुलाई के बीच ऑनलाइन माध्यम से आवेदन किए जा सकते हैं। SSC MTS & Havaldar (CBIC & CBN) Recruitment 2023 in Hindi के आवेदन के लिए आपको आवेदन शुल्क भी जमा करवाने होंगे जिसकी विस्तृत जानकारी आपको नीचे दी गई है।

यहाँ पर ध्यान देने वाली बात ये है कि आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 22 जुलाई है और फार्म में संशोधन करना चाहते हैं तो आप 26 जुलाई से 28 जुलाई के बीच संशोधन शुल्क देकर कर सकते हैं।

परीक्षा का नाम एसएससी एमटीएस व हवलदार भर्ती 2023
आवेदन प्रारंभ तिथि 30 जून 2023
अंतिम तिथि 21 जुलाई 2023
आवेदन शुल्क अंतिम तिथि 22 जुलाई 2023
संशोधन तिथि 26 से 28 जुलाई 2023
परिक्षा तिथि सितंबर 2023

एसएससी एमटीएस व हवलदार भर्ती 2023 : आवेदन शुल्क 

SSC MTS & Havaldar (CBIC & CBN) Recruitment 2023 in Hindi : एसएससी एमटीएस व हवलदार भर्ती 2023 के आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के अभ्यर्थियों को 100 रुपये ऑनलाइन माध्यम से जमा करने होंगे। एससी/एसटी व महिला अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क से मुक्त रखा गया है।

वर्ग (Category) फीस (Fee)
सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस 100
एससी/एसटी/महिला/दिव्यांग 00

एसएससी एमटीएस व हवलदार भर्ती 2023 : आयु सीमा

एसएससी एमटीएस व हवलदार भर्ती 2023 के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष व कुछ पदों के लिए 27 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 01 अगस्त 2023 की तारीख को आधार मानकर की जाएगी।

पद आयु
न्यूनतम आयु 18 वर्ष
अधिकतम आयु 25 व 27 वर्ष (पदानुसार)
आयु सीमा की गणना 01 अगस्त 2023 के अनुसार की जाएगी। 

एसएससी एमटीएस व हवलदार भर्ती 2023 : शैक्षिक योग्यता

SSC MTS & Havaldar (CBIC & CBN) Recruitment 2023 Eligibility : इस भर्ती के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से हाईस्कूल का प्रमाणपत्र होना चाहिए।

पद योग्यता
मल्टी टॉस्किंग स्टॉफ हाईस्कूल (10वीं पास)
हवलदार (सीबीआईसी व सीबीएन)

एसएससी एमटीएस व हवलदार भर्ती 2023 : पदों की संख्या

एसएससी एमटीएस व हवलदार भर्ती 2023 के अंतर्गत कुल मिलाकर 7090 पद पर रिक्तियां निकाली गई है। सभी पदों की विस्तृत जानकारी नीचे दी गई है।

वर्ग 18 से 25 वर्ष 18 से 27 वर्ष योग
एमटीएस एमटीएस  हवलदार (सीबीआईसी)
सामान्य 518 100 153 771
ओबीसी 250 53 81 384
ईडब्ल्यूएस 107 20 36 163
एससी 79 14 52 145
एसटी 44 13 38 95
कुल 998 200 360 1558

हवलदार पद के लिए शारीरिक योग्यता

शारीरिक योग्यता पुरुष महिला
लंबाई 157.5 सेमी 152 सेमी
Chest 81-86 सेमी
दौड़ 15 मिनट में 1600 मीटर 20 मिनट में 1000 मीटर
Important Links
Apply Online Click Here
Syllabus Click Here
Download Notification
Click Here
Tentative Vacancy Click Here
Join us on Telegram Click Here
Official Website Click Here

Leave a Comment