SSC MTS Syllabus & Exam Pattern 2023 in Hindi | एसएससी एमटीएस सिलेबस & परीक्षा पैटर्न 2023

Join Whatsapp Group

Join Telegram Group

SSC MTS Syllabus & Exam Pattern 2023 in Hindi : कर्मचारी चयन आयोग द्वारा एमटीएस भर्ती 2023 निकाली गई है। जिसकी जानकारी हमने आपको अपनी वेबसाइट www.indiangovs.com पर विस्तृत में दी है। इस साल कर्मचारी चयन आयोग द्वारा एमटीएस के पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न में बड़े बदलाव किये है. अगर आप इस भर्ती के लिए तैयारी कर रहे है तो आपको एमटीएस के नये पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न (SSC MTS Syllabus) के बारे में जानना अति आवश्यक है. आज हम इस लेख में एमटीएस के नये पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न(SSC MTS Syllabus & Exam Pattern 2023 in Hindi) के बारे में विस्तार से बताने वाले है. (ssc mts pattern syllabus) (ssc mts New Exam pattern 2023 in Hindi)

SSC MTS Syllabus 2023 in Hindi : Overview 

SSC MTS 2023 Exam Pattern 2023
संस्था कर्मचारी चयन आयोग
परीक्षा का नाम SSC MTS Exam 2023
पोस्ट  एमटीएस/हवालदार
वैकेंसी (ssc mts vacancy 2023 in hindi) 11409
नोटिफिकेशन तारीख 18 जनवरी 2023
ऑनलाइन परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड  परीक्षा से 4 दिन पहले
SSC MTS Exam Date 2023 अप्रैल 2023
SSC MTS eligibility हाईस्कूल पास
ऑफिसियल वेबसाइट SSC.NIC.IN
SSC MTS Vacancy 2023 in Hindi Apply Online

SSC MTS Syllabus & Exam Pattern 2023 in Hindi

इस आर्टिकल में आपको एमटीएस भर्ती 2023 पाठ्यक्रम  (SSC MTS Syllabus 2023 Syllabus in Hindi) के अलावा परीक्षा पैटर्न (SSC MTS Exam Pattern 2023 in Hindi) और चयन प्रक्रिया (SSC MTS Selection Process 2023) के बारे में भी सम्पूर्ण जानकारी दी गई है। एमटीएस पाठ्यक्रम 2023 की बात करने से पहले हम इसके परीक्षा पैटर्न को जानेंगे।

इस साल कर्मचारी चयन आयोग द्वारा एसएससी एमटीएस के परीक्षा पैटर्न में काफी बड़े बदलाव किये गये है. जिस अभ्यर्थियो को परीक्षा से पहले जानना बहुत जरुरी है.

SSC MTS Exam Pattern 2023 in Hindi

कर्मचारी चयन आयोग ने वर्ष 2023 के लिए एसएससी एमटीएस एग्जाम पैटर्न के बदलाव किया है. परीक्षा में अब कुल अधिकतम  270 होंगे. पहले यह परीक्षा 100 अंको की होती थी. साथ में आयोग द्वारा वर्णात्मक परीक्षा को भी हटा दिया गया है.

इस साल एसएससी एमटीएस में 2 स्टेज में होंगे

  1. Session I
  2. Session II
  3. PET/PST (Only for Havaldar Post)

Session I

  • इसमें कुल दो विषय से प्रश्न पूछे जायेंगे
  1. गणित
  2. रीजनिंग
  • कुल प्रश्नों की संख्या 40 होगी
  • 1 प्रश्न के तीन अंक यानी Session I में कुल अधिकतम अंक 120 होंगे
  • Session I में कोई नकारात्मक अंक नहीं होगा

Session II 

  • इसमें कुल दो विषय से प्रश्न पूछे जायेंगे
  1. सामान्य जागरूपता
  2. अंग्रेजी
  • कुल प्रश्नों की संख्या 40 होगी
  • 1 प्रश्न के तीन अंक यानी Session II में कुल अधिकतम अंक 120 होंगे
  • Session II में प्रत्येक प्रश्न पर 3 अंक और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 नकारात्मक अंक का प्रावधान है.
SSC MTS Exam Pattern 2023 in Hindi
विषय प्रश्नों की संख्या अधिकतम अंक समय
गणित 20 60  45 मिनट (Session I)
रीजनिंग 20 60
सामान्य जागरुकता 25 75  45 मिनट (Session II)
अंग्रेज़ी 25 75
कुल  90 270 90 मिनट

SSC MTS Hawaldar Exam Pattern 2023 in Hindi : PET/PST (Only for Havaldar Post)

SSC MTS Physical Efficiency Test (PET)

SSC MTS Physical Eligibility
पुरुष  महिला
Walking  1600 मीटर 15 मिनट 1 किमी मिनट

 SSC MTS Physical Standard Test (PST)

SSC MTS height for male and Female
योग्यता पुरुष महिला
ऊंचाई 157 सेमी 152 सेमी
सीना 81-86 सेमी  48 किलो (सिर्फ महिला के लिए)

SSC MTS Syllabus 2023 in Hindi

किसी भी परीक्षा में सफलता पाने के लिए आपको उसका सम्पूर्ण सिलेबस जानना बेहद जरुरी होता है। इस लेख में हम आपको विषय वार विस्तृत SSC MTS Syllabus 2023 in Hindi  हमने नीचे बताया है।

SSC MTS Math Syllabus 2023 in Hindi : गणित (Math)

  • दशमलव और अंश
  • संख्याओ के सबंध
  • संख्या प्रणाली
  • अंकगणितीय संचालन
  • साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज
  • व्यय
  • समय कार्य
  • समय और दुरी
  • लाभ हानि
  • प्रतिशत
  • छूट
  • टेबल और रेखांकन का मौलिक उपयोग
  • अनुपात , समानुपात
  • क्षेत्रमिति

SSC MTS Reasoning Syllabus 2023 in Hindi : तार्किक योग्यता (Reasoning)

  • ब्लड रिलेशन
  • आर्डर & रैंकिंग
  • वर्णमाला श्रृंखला & संख्या श्रृंखला
  • मशीन इनपुट आउटपुट
  • अल्फान्यूमेरिक सिंबल सीरीज
  • पजल
  • लॉजिकल रीजनिंग
  • दिशा ज्ञान
  • बैठक व्यस्था
  • इनपुट आउटपुट
  • कथन और तर्क
  • विश्लेषणात्मक तर्कशक्ति
  • कोडिंग-डिकोडिंग
  • इन इक्वलिटी
  • युक्तिवाक्य

SSC MTS GS Syllabus 2023 in Hindi : सामान्य जागरूपता (General Awereness)

  • भारतीय इतिहास
  • भारतीय संविधान
  • सरकारी योजनायें
  • सरकारी नीतियाँ
  • किताब और लेखक
  • आविष्कार और अविष्कारक
  • विश्व एवं भारत का भूगोल
  • पर्यावरण
  • करंट अफेयर्स
  • पुरस्कार और सम्मान
  • भारतीय अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
  • कमेटी, कमीशन और रिपोर्ट
  • राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संगठन

SSC MTS English Syllabus 2023 in Hindi : अंग्रेजी (English)

  • Direct & Indirect Speech
  • Para Jumbles
  • Reading Comprehension
  • Word Usage
  • Part of Speech
  • Sentance Improvement
  • Active & Passive Voice
  • Singular – Plural
  • Passage Completion
  • Vocabulary based Question
  • Antonyms and Synonyms
  • Idiomes & Phrase
  • Fillers
  • Colze Test
  • Phrase/Connector
  • Spotting Error
  • Error Correction

SSC MTS 2023 Selection Process in Hindi

कर्मचारी चयन आयोग एमटीएस भर्ती 2023 पद के लीये अपनी जगह पक्की करने के लिए आपको उपरोक्त चरणों से गुजरना होगा। यदि आप सभी चरण पास करते है और अंतिम मेरिट में आपका नाम रहता है  योग्य पाए जाने पर ही उन्हें नियुक्ति पेश की जाएगी।

  • हवालदार पद के लिए  आपको भर्ती पूर्व चिकित्सीय परिक्षण से गुजरना होगा और चिकित्सीय रूपे से योग्य पाए जाने पर ही उन्हें नियुक्ति पेश की जाएगी।

11000 से ज्यादा पदों के लिए एसएससी ने जारी किया एमटीएस 2023 भर्ती का विज्ञापन

इस आर्टिकल में आपको कर्मचारी चयन आयोग एमटीएस भर्ती 2023 के पाठ्यक्रम, चयन प्रक्रिया और परीक्षा पैटर्न (SSC MTS Syllabus, Selection Process & Exam Pattern 2023 in Hindi) से संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध करवाई गई है। अगर आपके पास अभी भी इससे संबंधित कोई सवाल है तो हमें कमेन्ट में जरूर बताएं।

 

Leave a Comment