UP Scolorship Status 2022-23 : उत्तर प्रदेश सरकार से राज्य के सभी छात्रों एवं छात्राओ को छात्रवृत्ति अवसर प्रदान किया है। जो छात्र, छात्राएं उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति योजना की निर्धारित पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं उन्हें सरकार द्द्वारा हर साल छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। यह उत्तर प्रदेश सरकार की सबसे बड़ी योजना है जो राज्य के छात्रों को प्रेरणा और वित्तीय सहायता प्रदान करती है। उत्तर प्रदेश सरकार सामान्य, ओबीसी, एससी, एसटी श्रेणियों और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों के मेधावी छात्रों के लिए विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्ति प्रदान करती है।
इस लेख में हम आपको UP Scolorship Status 2022-23 / यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस चेक के बारे में विस्तार से बताने वाले है। साथ ही आप यदि अपना UP Scolorship Status 2022-23 चेक करना चाहते है तो हमे आपको नीचे अधिकारिक लिंक दी है जिससे आप अपना UP Scholarship Status 2023 की जांच कर सकते हैं।
UP Scolorship Status 2022-23 कैसे चेक करें | UP Scolorship Status कैसे चेक करें ?
- नीचे दी गयी Links से आप अपने Scholarship का स्टेटस आसानी से चेक कर सकते है।
- सबसे पहले आपको Check Status के सामने वाली Click Here की Link पर Click करना होगा।
- लिंक पर क्लिक करने के बाद एक Scholarship Login का Page खुलेगा उस पर Login करना पड़ेगा।
- Login होने के बाद Page के ऊपर दाहिने कोने पर दी गयी Status की Link पर क्लिक करके अपना Status देख सकते हैं।
UP Scholarship Status Latest Updates
28 फ़रवरी 2023
- जिन छात्रों का स्कालरशिप स्टेट्स सस्पेक्ट हो गया है, सस्पेक्ट डाटा कॉलेज और छात्र द्वाराअपने सस्पेक्ट का रीजन अपने स्टेट्स के अनुसार ज़िला कार्यालय में 06 मार्च तक उत्तर देना होगा.
UP Scolorship Status Check | |
---|---|
Pre Matric (9th,10th) Scholarship Status (Fresh Candidate) |
Click Here |
Pre Matric (09th, 10th) Scholarship Status (Renewal Candidate) |
Click Here |
Post Matric (11th, 12th) Scholarship Status (Fresh Candidate) |
Click Here |
up scholarship status, renewal | Click Here |
Post Matric Other Than Intermediate Scholarship Status (Fresh Candidate) |
Click Here |
Post Matric Other Than Intermediate Scholarship Status (Renewal Candidate) |
Click Here |
उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण निर्देश
- छात्रों हेतु आनलाइन आवेदन पत्र भरने से पूर्व अपने शैक्षिक योग्यता के अंकपत्र / प्रमाण पत्र, जाति / आय
निवास प्रमाण पत्र ( आनलाइन जारी) पाठ्यक्रम की अनिवार्य वार्षिक नान रिफण्डेबिल शुल्क धनराशि, वर्तमान
विश्वविद्यालय / बोर्ड का अपना पंजीयन क्रमांक (प्रथम वर्ष को छोड़कर) आधार नम्बर अपना पासपोर्ट साइज
का फोटो आदि अभिलेख होना आवश्यक - हाई-स्कूल अंक पत्र एवं प्रमाण-पत्र में अंकित नाम, पिता का नाम लिंग एवं जन्म तिथि का उसी तरह आधार
कार्ड में भी अंकन होना आवश्यक । - आधार नम्बर का जनसांख्यिकीय प्रमाणीकरण (Demographic Authentication) (आधार नम्बर, नाम एवं जन्म तिथि का मिलान ) तथा आधार लिंक मोबाइल नम्बर पर प्राप्त ओ०टी०पी० को अंकित करने के बाद ही छात्र अपने आवेदन पत्र को आनलाइन टेम्पेरेरी लाक कर सकेगा।
- आधार नम्बर से लिंक बैंक खाता एवं एन०पी०सी०आई० में सीडिंग अनिवार्य है। इस कार्य को सम्बन्धित बैंक
शाखा से अनिवार्य रूप से करायें अन्यथा की स्थिति में ट्रांजेक्शन फेल होने की सम्भावना रहेगी। वित्तीय वर्ष
2022-23 में छात्रवृत्ति का भुगतान आधार नम्बर से जुड़े बैंक खाते में ही होगा। - अपना आधार लिंक बचत बैंक खाता बैंक खाते में लिंकिंग एवं एन०पी०सी०आई० में सीडिंग के साथ) संचालित
रखें, न्यूनतम बैलेन्स बनाये रखें एवं खाते में धनराशि आने की अधिकतम लिमिट न लगी हो तथा हर 03 माह में बैंक खाते में ट्रांजेक्शन अवश्य करें। - आधार लिंक बचत बैंक खाते को भलीभांति जांच लें बिना आधार सीडेड खाता संख्या (बैंक खाते में लिंकिंग
एवं एन०पी०सी०आई० में सीडिंग के साथ) भरने पर पी०एफ०एम०एस० के माध्यम से छात्र का आवेदन रिजेक्ट हो जायेगा। नवीनीकरण के छात्र/छात्रायें जिनका आधार एवं ओटीपी प्रमाणीकरण एक बार हो चुका है, उसे पाठ्यक्रम की समाप्ति तक पुनः आधार प्रमाणीकरण की आवश्यकता नहीं है। - छात्र अपना आवेदन आनलाइन करने के पश्चात एवं टेम्परेरी लाक करने से पूर्व अपना सम्पूर्ण विवरण यथा-
हाईस्कूल / इण्टरमीडिएट का रोल नम्बर, जाति / आय प्रमाण पत्र का क्रमांक एवं आवेदन का क्रमांक, छात्र द्वारा गत परीक्षा में प्राप्त अंकों का विवरण, वर्तमान पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने की न्यूनतम योग्यता, पाठ्यक्रम एवं पाठ्यक्रम का प्रकार आय प्रमाण-पत्र में अंकित आय अनुमोदित वार्षिक शुल्क की धनराशि आवेदन पत्र में
अंकित की गयी कैटेगरी (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति सामान्य वर्ग, पिछडा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग)
आदि का किया गया अंकन सावधानीपूर्वक जांच लें