उत्तर प्रदेश पुलिस हेड ऑपरेटर परीक्षा पैटर्न और सिलेबस 2022 | Uttar Pradesh Police Head Operator Exam Pattern and Syllabus 2022 in Hindi

Join Whatsapp Group

Join Telegram Group

हाल ही उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा उत्तर प्रदेश रेडियो संवर्ग में प्रधान परिचालक (Operator) के पदों के लिए नियुक्तियां, परीक्षा पैटर्न तथा पाठ्यक्रम (Syllabus) के लिए नोटिस जारी किया गया है। इस लेख में आपको उत्तर प्रदेश हेड ऑपरेटर परीक्षा से संबंधित तिथि, पैटर्न तथा पाठ्यक्रम से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी दी गई है। ताकि आप अपनी परीक्षा की तैयारी सफलतापूर्वक कर सकें।

upp head operator syllabus in hindi

UPP Head Operator Syllabus 2022 in Hindi

Uttar Pradesh Police Head Operator exam में अभ्यर्थियों (Candidates) का चयन करने के लिए एक प्रारंभिक परीक्षा और शारीरिक मानक परीक्षण (Physical Test) लिया जाता है। Uttar Pradesh Police Head Operator में भर्ती के लिए एक प्रारंभिक परीक्षा और शारीरिक मानक परीक्षण (Physical Test) लिया जाता है। तो चलिए सबसे पहले इस परीक्षा के पैटर्न को विस्तार से जानते हैँ

उत्तर प्रदेश पुलिस हेड ऑपरेटर परीक्षा पैटर्न

विषय  अधिकतम अंक समय
 सामान्य हिंदी 100 2:30 घण्टे
 विज्ञान / सामान्य ज्ञान 100
 संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता परीक्षा 100
 मानसिक अभिरुचि परीक्षा/ तार्किक परीक्षा 100
कुल 400 150 मिनट
  • परीक्षा का कुल समय 2:30 घंटे (150 मिनट) होगा।
  • स्कुल परीक्षा 4 अंकों की होगी जिसमें प्रत्येक विषय के आधार पर प्रश्नों को बांटा जाएगा।
  • इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए अभ्यर्थी को प्रत्येक विषय में 50% अंक लाना अनिवार्य है।

लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद अभ्यर्थियों का शारीरिक मानक परीक्षण (Physical) होगा जिसमें पुरुष और महिला अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग मानक दिए गए हैं।

शारीरिक मानक परीक्षण (Physical Test)

पुरुषों के लिए
वर्ग ऊँचाई सीना दौड़
सामान्य 168 सेमी 79 – 84 सेमी 4.8 किलोमीटर, अधिकतम समय 28 मिनट
ओबीसी 168 सेमी 79 – 84 सेमी
एससी 168 सेमी 79 – 84 सेमी
एसटी 160 सेमी 77 – 82 सेमी
महिलाओं के लिए
वर्ग ऊँचाई सीना दौड़
सामान्य 152 सेमी 79 – 84 सेमी 2.4 किलोमीटर, अधिकतम समय 16 मिनट
ओबीसी 152 सेमी 79 – 84 सेमी
एससी 152 सेमी 79 – 84 सेमी
एसटी 147 सेमी 77 – 82 सेमी

UPP Head Operator General Hindi Syllabus 2022

हिंदी और अन्य भारतीय भाषाएं, हिंदी व्याकरण का मौलिक ज्ञान, विलोम शब्द, पर्यायवाची शब्द, अनेकार्थक, वाक्यांशों के स्थान पर एक शब्द, अशुद्ध वाक्यों को शुद्ध करना, समरूपी भिन्नार्थक शब्द, लिंग, वचन, कारक, सर्वनाम, विशेषण, क्रिया, काल, वाच्य, अवयव, उपसर्ग, प्रत्यय, संधि, समास, विराम चिन्ह, मुहावरे, एवं लोकोक्तियां, रस छंद, अलंकार आदि।  प्रसिद्ध कवि, लेखक एवं उनकी प्रसिद्ध रचनाएं, हिंदी भाषा में पुरस्कार, विविध।

UPP Head Operator Science Syllabus 2022 

इकाइयां, मापन एवं आयाम, बल व गति के नियम,  सदिश व अदिश राशियां,  शक्ति एवं ऊर्जा,  कार्य, घूर्णन गति, ग्रहों और उपग्रहों की गति, वैद्युत रासायनिकी, कार्बनिक योगीक और प्लास्टिक।

UPP Head Operator General Knowledge Syllabus 2022  

सामान्य विज्ञान, स्वास्थ्य एवं स्वास्थ्य विज्ञान, भारत का इतिहास, भारत का स्वतंत्रता संग्राम, भारतीय अर्थव्यवस्था एवं संस्कृति, भारतीय कृषि वाणिज्य एवं व्यापार, पर्यावरण एवं नगरीकरण, जनसंख्या, विश्व भूगोल तथा भारत का भूगोल और प्राकृतिक संसाधन, राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय महत्व के समसामयिक विषय, उत्तर प्रदेश की शिक्षा संस्कृति और सामाजिक प्रथाओं के संबंध में विशिष्ट जानकारी, उत्तर प्रदेश में राजस्व, पुलिस व सामान्य प्रशासनिक व्यवस्था, भारत और उसके पड़ोसी देशों के बीच संबंध, कंप्यूटर कौशल की आधारभूत जानकारी, सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी का मौलिक ज्ञान,  सोशल मीडिया कम्युनिकेशन। 

UPP Head Operator Numerical and Mental Ability Test Syllabus 2022  

संख्या पद्धति,  सरलीकरण,  दशमलव और भिन्न, महत्तम समापवर्तक और लघुत्तम समापवर्तक,  अनुपात और समानुपात, प्रतिशतता, लाभ और हानि,  छूट, साधारण ब्याज, चक्रवृद्धि ब्याज,  भागीदारी, औसत, समय और कार्य, सारणी और ग्राफ का प्रयोग, मेंसुरेशन, विविध। 

UPP Head Operator Mental Aptitude Test Syllabus 2022  

जनहित, कानून एवं शांति व्यवस्था, सांप्रदायिक सद्भाव, अपराध नियंत्रण, विधि का शासन, व्यवसायिक सूचना, पुलिस प्रणाली, समकालीन पुलिस मुद्दे एवं कानून व्यवस्था, व्यवसाय के प्रति रुचि, मानसिक दृढ़ता, अल्पसंख्यकों एवं अल्प अधिकार वालों के प्रति संवेदनशीलता, लैंगिक संवेदनशीलता।

Leave a Comment