यूपीपीसीएल एआरओ सिलेबस 2021 | UPPCL ARO Syllabus 2021 in Hindi

यूपीपीसीएल एआरओ पाठ्यक्रम 2021 : उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) द्वारा जनवरी 2021 में भारी संख्या में यूपीपीसीएल एआरओ के पद पर आवेदन निकाले गए थे। आज हम इस लेख के माध्यम से यूपीपीसीएल एआरओ सिलेबस , परीक्षा पैटर्न 2021 को विस्तार पूर्वक समझने का प्रयास करेंगे। इस लेख में आपको यूपीपीसीएल एआरओ पाठ्यक्रम 2021 (UPPCL ARO Syllabus 2021 in Hindi) से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कारवाई गई है।

UPPCL ARO Syllabus 2021

 

UPPCL ARO Syllabus 2021 in Hindi : परीक्षा पैटर्न 

UPPCL ARO Syllabus 2021 in Hindi : यूपीपीसीएल एआरओ पाठ्यक्रम 2021 को समझने के क्रम में सबसे पहले यूपीपीसीएल एआरओ परीक्षा पैटर्न 2021 को जानेंगे जिससे कि आपको इस परीक्षा के पाठ्यक्रम को समझने में आसानी हो सके।

UPPCL ARO Exam Pattern 2021 in Hindi

विषय  प्रश्न  कुल अंक 
कंप्यूटर 50 50
सामान्य अध्ययन 20 20
तार्किक ज्ञान 40 40
सामान्य अंग्रेजी 70 70
सामान्य हिंदी 70 70
कुल  250 250

यूपीपीसीएल एआरओ परीक्षा पैटर्न की बात करें तो –

  • यह परीक्षा कुल 250अंकों की होगी।
  • इसमें 50 प्रश्न कंप्यूटर से पूछे जायेंगे। इसमें कम से कम 20 अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।
  • कंप्यूटर के प्रश्न “O Level” के स्तर के होंगे।
  • इसमें कुल 200 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा।
  • सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे।
  • निगेटिव मार्किंग : इस परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/4 अंक काटे जाएंगे।
  AOC Tradesman Mate & Fireman Syllabus 2023 In Hindi | एओसी ट्रेड्समैंन & फायरमैन सिलेबस 2023

यूपीपीसीएल एआरओ पाठ्यक्रम 2021 (UPPCL ARO Syllabus 2021 in Hindi)

UPPCL ARO Syllabus 2021 in Hindi : यूपीपीसीएल एआरओ पाठ्यक्रम 2021 की बात करें इसमें आप से ऊपर दिए गए विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे। आगे हम आपको (UPPCL ARO Syllabus 2021 in Hindi) के अंतर्गत सभी विषयों की विस्तृत जानकारी देने वाले हैं। आशा करते हैं ये UPPCL ARO Syllabus 2021 in Hindi आपकी तैयारी में बहुत ही उपयोगी साबित होंगे।

यूपीपीसीएल एआरओ पाठ्यक्रम 2021 : कंप्यूटर

इस विषय के अतर्गत यूपीपीसीएल एआरओ 2021 की परीक्षा में निम्न विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे।

  • कंप्यूटर का परिचय व इतिहास
  • ऑपरेटिंग सिस्टम
  • पर्सनल कंप्यूटर और सॉफ्टवेयर
  • विंडोज
  • एम एस एक्सेल
  • एम एस वर्ड
  • इंटरनेट प्रोग्रामिंग
  • HTML और DHTML
  • पर्सनल कंप्यूटर की सुरक्षा
  • ई-वर्ल्ड
  • कंप्यूटर के प्रयोग
  • कंप्यूटर की आधुनिक तकनीकी

यूपीपीसीएल एआरओ पाठ्यक्रम 2021 : सामान्य अध्ययन

  • प्राचीन भारतीय इतिहास
  • मध्यकालीन इतिहास
  • आधुनिक काल का इतिहास
  • भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन
  • भारतीय अर्थव्यवस्था, राजनीति और संस्कृति
  • भारतीय कृषि
  • भारतीय व्यापार और वाणिज्य
  • जनसंख्या, परिस्थितिकी और शहरीकरण (भारतीय संदर्भ में)
  • विश्व भूगोल
  • भारत का भूगोल और संसाधन
  • भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय समसामयिक मुद्दे
  • उत्तर प्रदेश से संबंधित शिक्षा, संस्कृति, कृषि, व्यापार, जीवनशैली और सामाजिक मान्यताओं से संबंधित प्रश्न
  CRPF Paramedical Syllabus 2023 in Hindi : सीआरपीएफ़ पैरामेडिकल स्टाफ सिलेबस 2023

यूपीपीसीएल एआरओ पाठ्यक्रम 2021 : सामान्य हिन्दी 

नीचे आपको दोनों विषयों के पाठ्यक्रम की जानकारी दी गई है।

  • दिए गए शब्दों की संधि एवं शब्दों का संधि-विच्छेद
  • उपसर्ग एवं प्रत्यय-इनके संयोग से शब्द-संरचना तथा शब्दों से उपसर्ग एव प्रत्यय को पृथक करना, इनकी पहचान
  • समस्त (सामासिक) पद की रचना करना, समस्त (सामासिक) पद का विग्रह करना
  • शब्द युग्मों का अर्थ भेद
  • पर्यायवाची शब्द और विलोम शब्द
  • शब्द शुद्धि
  • वाक्य शुद्धि
  • वाक्यांश के लिए एक उपयुक्त शब्द
  • पारिभाषिक शब्दावली – प्रशासन से संबंधित अंग्रेजी शब्दों के समकक्ष हिंदी शब्द
  • मुहावरे एवं लोकोक्ति

यूपीपीसीएल एआरओ पाठ्यक्रम 2021 : सामान्य अंग्रेजी

  • Comprehension of unseen passage.
  • Correction of common errors; correct usage.
  • Synonym/Antonym.
  • Phrases and idioms.
  • Article
  • Verb
  • Vocabulary
  • Error Correction
  • Tenses
  • Cloze Test
  • Idioms & Phrases
  • Sentence Correction
  • Synonyms
  • Antonyms
  • Prepositions

यूपीपीसीएल एआरओ पाठ्यक्रम 2021 : रीज़निंग 

रिजनिंग विषय के अंतर्गत निम्न विषयों से प्रश्न पूछे जायेंगे।

  • श्रृंखला बनाना
  • दृश्य पर आधारित प्रश्न
  • वर्गीकरण
  • कथन और निष्कर्ष
  • रक्त संबन्ध
  • कोडिंग-डिकोडिंग
  • दिशा ज्ञान
  • सिटिंग अरेंजमेंट
  • इनपुट-आउटपुट
  • मेकिंग जजमेंट
  • शब्दों का अरेंजमेंट
  EPFO Stenographer Syllabus 2023 in Hindi : ईपीएफ़ओ स्टेनोग्राफर सिलैबस 2023

UPPCL ARO Selection Process 2021 in Hindi

यूपीपीसीएल एआरओ 2021 के चयन प्रक्रिया की बात करें तो इसके लिए सबसे पहले आपको बहुविकल्पीय परीक्षा से होकर गुजरना पड़ेगा।

  1. बहुविकल्पीय परीक्षा
  2. टाईपिंग टेस्ट
  3. दस्तावेज सत्यापन
  4. मेडिकल वेरीफिकेशन

बहुविकल्पीय परीक्षा के बाद आपको दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। जिसमें आपको अपने सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ उपस्थित होना होगा।

दस्तावेज सत्यापन के बाद आपको मेडिकल वेरीफिकेशन से गुजरना होगा।

UPPCL ARO FAQ’s

प्रश्न : क्या यूपीपीसीएल एआरओ परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होगी?

उत्तर : हाँ, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काटे जाएंगे।

प्रश्न : यूपीपीसीएल एआरओ परीक्षा पाठ्यक्रम में कितने विषय हैं?

उत्तर : 5 विषय

Leave a Reply

Scan the code