UPSSSC ASO/ARO Result 2019 Out | ख़त्म हुआ इन्तेजार जारी हुआ एएसओ और एआरओ 2019 रिजल्ट

UPSSSC ASO/ARO Result 2019 Out : जिन अभ्यर्थियो ने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित एएसओ और एआरओ का परीक्षा दिया था उनके लिए बड़ी खुशखबरी है. आयोग द्वारा एएसओ & एआरओ 2019 (UPSSSC ASO/ARO Result 2019 Out) का रिजल्ट जारी कर दिया गया है.

UPSSSC ASO/ARO Result 2019 Out

UPSSSC ASO/ARO Result 2019 Out

आयोग के विज्ञापन संख्या – 07 – परीक्षा/2019, सहायक सांख्यिकीय अधिकारी एवं सहायक शोध अधिकारी (सांख्यिकी) (सा0च0) प्रतियोगितात्मक परीक्षा- 2019 के अंतर्गत विभिन्न विभागों के नियंत्रणाधीन सहायक सांख्यिकीय अधिकारी एवं सहायक शोध अधिकारी (सांख्यिकी) के कुल 904 पदों पर चयन हेतु लिखित परीक्षा दिनांक 22.05.2022 को जनपद लखनऊ में आयोजित की गयी थी।

सूच्य है कि अपर निदेशक, राष्ट्रीय बचत, उ0प्र0, लखनऊ के अनुरोध के क्रम में मा0 आयोग के निर्णय के दृष्टिगत उक्त विभाग हेतु अधियाचित/ विज्ञापित 08 पदों को विभाग को मूल रूप में वापस कर दिया गया है । अतः अधियाचनकर्ता विभागों द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूचना के आधार पर प्रश्नगत विज्ञापन के अंतर्गत रिक्त 896 पदों का विभागवार व श्रेणीवार (ई0डब्ल्यू0एस0 श्रेणी सहित) विवरण निम्नवत है:-

सूच्य है कि मूल अधियाचन में दिये गये क्षैतिज आरक्षणवार पदों की संख्या में किसी परिवर्तन की सूचना विभागों द्वारा उपलब्ध नहीं करायी गयी है। अतः क्षैतिज आरक्षणवार आरक्षित पदों की संख्या विज्ञापन के अनुसार यथावत है। आयोग के विज्ञापन संख्या-07- परीक्षा/2019,
सहायक सांख्यिकीय अधिकारी एवं सहायक शोध अधिकारी (सांख्यिकी) (सा0च0) प्रतियोगितात्मक परीक्षा- 2019 के अंतर्गत रिक्त उपर्युक्तानुसार 896 पदों के सापेक्ष लिखित परीक्षा के स्कोर के आधार पर श्रेणीवार 1.5 गुना (समान कटऑफ अंक प्राप्त करने वाले सभी अभ्यर्थियों को सम्मिलित करते हुये ) के अनुसार 2248 अभ्यर्थियों का अर्हता/अभिलेख परीक्षण हेतु परिणाम एवं कटआफ अंक मा0 आयोग के निर्णय दिनांक 15.02.2023 द्वारा अनुमोदित किया गया है।

  Shaligram stone history in hindi | शालिग्राम शिला क्या है, जाने क्या है इसका इतिहास

उक्त अभ्यर्थियों के अर्हता/अभिलेख परीक्षण हेतु सूचना यथासमय पृथक से प्रकाशित की जाएगी । अर्हता / अभिलेख परीक्षण हेतु अर्ह अभ्यर्थियों का उक्त परिणाम अन्तिम चयन परिणाम नहीं है । अतएव अर्हता / अभिलेख परीक्षण हेतु घोषित इस परिणाम में सम्मिलित होने के आधार पर अन्तिम चयन हेतु किसी प्रकार का दावा स्वीकार नहीं किया जाएगा।चयन सम्बन्धी अन्तिम परिणाम अर्हता / अभिलेख परीक्षण के उपरांत यथासमय घोषित किया जायेगा ।

तदनुक्रम में अभ्यर्थियों को एतदद्वारा सूचित किया जाता है कि विज्ञापन संख्या-07-परीक्षा/2019, सहायक सांख्यिकीय अधिकारी एवं सहायक शोध अधिकारी (सांख्यिकी) (सा0च0) प्रतियोगितात्मक परीक्षा- 2019 के अंतर्गत विभिन्न विभागों के नियंत्रणाधीन सहायक सांख्यिकीय अधिकारी एवं

  AOC Tradesman Mate & Fireman Syllabus 2023 In Hindi | एओसी ट्रेड्समैंन & फायरमैन सिलेबस 2023

सहायक शोध अधिकारी (सांख्यिकी) के पदों हेतु लिखित परीक्षा के आधार पर उपरोक्तानुसार अर्हता / अभिलेख परीक्षण हेतु चिन्हित 2248 अभ्यर्थियों का परिणाम तथा गोपन अनुभाग के पत्र संख्या – 619 गोपन/01/7/2022/2023, दिनांक 15-02-2023 द्वारा संसूचित उक्त परिणाम से संबन्धित कट ऑफ अंक की तालिका (01 पृष्ठ) यथावत आयोग की वेबसाइट http://upsssc.gov.in पर अपलोड कर दी गयी है। सम्बन्धित अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट के Home Page पर उपलब्ध Results Segments पर जाकर वांछित प्रविष्टियां अंकित कर अपना ऑनलाइन परिणाम देख सकते है.

How to Check UPSSSC ASO/ARO Result | यूपीएसएसएससी एएसओ / एआरओ रिजल्ट कैसे देखें?

  • सबसे पहले आपको आयोग (UPSSSC) की वेबसाइट पर जाना होगा (जिसका लिंक हमने आपको नीचे दिया हुआ है.)
  • अब आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर भरना होगा
  • फिर आपको अपना जन्म तिथि डालना होगा
  • अब आपको अपना लिंग(जेंडर) चुनना होगा.
  • अंत में आपको बॉक्स में दिख रहे वेरिफिकेशन कोड को डालना होगा
  • जिसके बाद आपको See Result पर क्लिक करना होगा और आपका परिणाम आपके सामने आ जायेगा.
  UPBED Online Admission Form 2023 | यूपीबीएड ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म 2023

यदि आप अपना रजिस्ट्रेशन नंबर भूल गए  है है तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर के आप देख सकते है.

UPSSSC ASO/ARO Cutoff 2019

श्रेणी लिखित परीक्षा के आधार पर कटऑफ
सामान्य 46.25
ओबीसी 46.25
ईडब्लूएस 46.25
एससी 46.25
एसटी 10.50
UPSSSC ASO/ARO Result Direct Link
UPSSSC ASO/ARO Result  Click Here
ASO/ARO Registration No Forgot Click Here
Join us on Youtube  Click Here

Leave a Reply

Scan the code