UPSSSC PET 2023 : उत्तर प्रदेश में 28 और 29 अक्टूबर को UPSSSC PET Exam का आयोजन किया जाना है। यूपी पीईटी परीक्षा 28 और 29 अक्टूबर को चार शिफ्ट में आयोजित की जानी है। इस परीक्षा में लगभग 20 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों की उपस्थित होने की संभावना है। जिसे लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने एक नोटिस जारी किया है जिसके बारे में हम आपको विस्तार से बताने वाले है।
UPSSSC PET 2023
उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि, उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा दिनांक 28 व 29 अक्टूबर, 2023 को प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (PET 2023) की लिखित परीक्षा का आयोजन प्रदेश के कुल 35 जनपदो में चार पालियों (प्रतेक दिवस दो पाली) में आयोजित किया जाना निर्धारित है।
जिस कारण उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (PET 2023) के चलते 35 जनपदो के सैकड़ो स्कूल व कॉलेज 28 अक्टूबर 2023 को बंद रहेंगे। जिन स्कूलो में पीईटी परीक्षा केंद्र निर्धारित किया गया है उनमें अवकाश रहेगा। साथ ही शासन ने सभी विश्वविद्यालयों, संस्थानो और स्कूलो से 28 व 29 अक्टूबर, 2023 को कोई परीक्षा आयोजित न करने के लिए कहा है।
शासन ने उच्च शिक्षा, मध्यमिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा, व्यवसायिक शिक्षा व चिकित्सा शिक्षा विभाग को निर्देश जारी करते हुए कहा, अपने नियंत्रणाधीन विश्वविद्यालय/संस्थान/विद्यालय में दिनांक 28 व 29 अक्टूबर 2023 को कोई परीक्षा न आयोजित करने के संबंध में संबन्धित को निर्देशित करने का कष्ट करें, साथ ही 28 अक्टूबर 2023 शनिवार को सार्वजनिक अवकाश न होने के कारण जिन परीक्षा केंद्रो पर पीईटी परीक्षा आयोजित करायी जा रही है उन विश्वविद्यालय/संस्थान/विद्यालय के छात्र व छात्राओं के लिए 28 अक्टूबर को शैक्षणिक अवकाश भी घोषित करने के लिए संबन्धित को निर्देशित करने का कष्ट करें ताकि पीईटी परीक्षा बिना किसी बढ़ा के सम्पन्न करायी जा सके।
UPSSSC PET 2023 Admit Card कब जारी होंगे ?
यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा का एड्मिट कार्ड जल्द ही upsssc.gov.in पर जारी कर दिया जाएगा। पीईटी परीक्षा के लिए 30 अगस्त तक आवेदन मांगे गए थे। आपको बतादें कि pet 2022 का स्कोरकार्ड 24 जनवरी 2024 तक के लिए मान्य है। इसके बाद पीईटी 2023 के स्कोरकार्ड मान्य होंगे। यह भी एक साल के लिए मान्य होगा।
यदि आप पीईटी परीक्षा कि तैयारी कर रहें है और फ्री में पीईटी परीक्षा से संबन्धित क्विज हल करना चाहते है तो दिये हुए लिंक पर क्लिक कर के दे सकते है। – Click Here