What is Chat GPT in Hindi | Chat GPT क्या है, कैसे काम करता है, इससे पैसे कैसे कमाएँ?

Join Whatsapp Group

Join Telegram Group

What is Chat GPT in Hindi : आज कल टेक्नोलॉजी की दुनिया में चैट जीपीटी की चर्चा काफी तेजी से हो रही है। इसके बारे में लोगो का कहना है की यह गूगल को टक्कर दे सकता है तो आज हम आपको इस आर्टिकल में चैट जीपीटी क्या है (What is Chat GPT in Hindi) और आप इससे पैसा (Chat GPT से पैसे कैसे कमाए?) कैसे कमा सकते है इस बारे में विस्तार से बताने वाले है।

Chat GPT : Overview

नाम Chat GPT
वेबसाइट chat.openai.com
लांच 30 नवम्बर 2022
प्रकार आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस
सीईओ सैम अल्टमन

What is Chat GPT in Hindi (चैट जीपीटी क्या है?)

चैट जीपीटी एक खास प्रकार का चैटबॉट है, जिसे आप कुछ भी सवाल कर सकते हैं। यह चैटबॉट टूल आपके सवालों का उत्तर लगभग सटीक ढंग से देता है। चैट जीपीटी को  ओपन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के द्वारा बनाया गया है। ऐसे में यह टूल आपको उन्हीं जानकारियों को दे सकता है, जो इसमें फीड की गई हैं।

यह केवल उन्हीं डाटा को रेंडर करके आपको जानकारी देता है, जो इसके भीतर फीड किया गया है। इसे साल 2022 में 30 नवंबर के दिन लांच किया गया है और इसकी आधिकारिक वेबसाइट chat.openai.com है। इसके यूजर की संख्या अभी तक 2 मिलियन के आसपास पहुंच चुकी है।

How Chat GPT works in Hindi? (चैट जीपीटी कैसे काम करता है?)

बात करे अगर चैट जीपीटी कैसे काम करता है तो इसके बारे में इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर विस्तार से बताया गया है। इस आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस को ट्रेन करने के लिए डेवलपर के द्वारा इसके लिए पब्लिक तौर पर उपलब्ध डाटा का प्रयोग किया गया है।

जब आप Chat GPT पर सवाल सर्च करते है तब पहले यह उसका जवाब ढूंढता है और फिर जवाब को सही प्रकार से और सहीं भाषा में बनाकर करता है और उसके पश्चात रिजल्ट को आपके डिवाइस की स्क्रीन पर प्रस्तुत करता है।

Chat GPT की मुख्य विशेषताएं (Special Features of Chat GPT in Hindi)

इसकी सबसे अच्छी विशेषता यह है  आपके द्वारा जो सवाल यहां पर पूछे जाते हैं उनका जवाब आपको बिल्कुल विस्तार से प्रदान होता है।

  • इसका इस्तेमाल करने पर आपको कोई पैसा नहीं देना होगा मतलब यह पूर्ण रूप से फ्री है।
  • आप इसकी सहायता से जीवन परिचय, पत्र, निबंध इत्यादि चीजें भी लिखकर तैयार कर सकते हैं।
  • इसकी सहायता से आप कंटेंट तैयार कर सकते है।
  • यह आपके सवाल का जवाब तुरंत देता है।

Chat GPT का इस्तेमाल कैसे करे? (How to use Chat GPT in Hindi)

अगर आप Chat GPT का प्रयोग करना कहते है तो आपको नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करने होंगे

  1.  सबसे पहले आपको गूगल पर Chat।openai।com सर्च करना होगा।
  2. वेबसाइट के होम पेज पर जाने के बाद उसे लॉगिन और साइन अप इस प्रकार के दो ऑप्शन दिखाई देंगे
  3. जिनमें से उसे साइन अप वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है,(क्योंकि इसे प्रयोग करने के लिए पहले हमे इस पर अकाउंट बनाना पड़ेगा)
  4. आप यहां पर ईमेल आईडी अथवा माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट अथवा जीमेल आईडी का इस्तेमाल करके अकाउंट बना सकते हैं।
  5. जीमेल आईडी से इस पर अकाउंट बनाने के लिए आपको जो कंटिन्यू विद गूगल वाला ऑप्शन दिखाई दे रहा है उस पर क्लिक कर देना है।
  6. जिस जीमेल आईडी के द्वारा आप अकाउंट बनाना चाहते हैं उसके नाम के ऊपर क्लिक करें।
  7.  पहला वाला बॉक्स दिखाई दे रहा है उसमें आपको अपना नाम इंटर करना है और उसके पश्चात आपको फोन नंबर वाले बॉक्स में अपना फोन नंबर इंटर करना है इसके बाद continue करना है।
  8. अब चैट जीपीटी के द्वारा आपके द्वारा इंटर किए गए फोन नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड सेंड किया जाएगा।
  9. फोन नंबर का वेरिफिकेशन हो जाने के पश्चात आपका अकाउंट चैट जीपीटी पर बन जाता है। इसके बाद आप इसका इस्तेमाल करना शुरू कर सकते हैं।

Chat GPT से पैसे कैसे कमाए?

यदि आप चैट जीपीटी से पैसा कमाना चाहते है तो हमने आपको नीचे बताया है कि आप Chat GPT से पैसा कैसे कम सकते है।

 चैट जीपीटी से यूट्यूब पर पैसा कमायें

आज के ज़माने में लोग यूट्यूब से काफी अच्छा पैसा कमा रहे है, लेकिन कई लोग चाह कर भी यूट्यूब का विडियो नहीं बना पा रहे है क्यों की उनसके पास कंटेंट नहीं है तो आपकी ये मुश्किल चैट जीपीटी हल कर सकता है। यदि आप यूट्यूब से पैसा कमाना कहते है तो बस आपको अपना निच पता होना चाहिए कि आप किस टॉपिक पे विडियो बनाना कहते है। जिसके बारे में आप chat gpt से कंटेंट लिखवा सकते है। बस आपको जिस टॉपिक से सम्बंधित विडियो बनाना है। आप चाट जीपीटी पर उससे सम्बंधित कंटेंट सर्च करे।

चैट जीपीटी से आर्टिकल लिखें और पैसा कमायें

आपने इंटरनेट पर ऐसे कई आर्टिकल देखे होंगे जिसमें यह लिखा होता है कि हमारे लिए आर्टिकल लिख कर पैसे कमाए। आप जिस भी तरह का आर्टिकल चाहेंगे चैट जीपीटी  आपको आर्टिकल बना कर दे देगा। फिलहाल तो चैट जीपीटी सिर्फ अंग्रेजी भाषा को ही सपोर्ट कर रहा है।  इस लिए कोशिश करे की आपको अंग्रेजी में आर्टिकल लिखने हो।

इसे भी पढ़े

Leave a Comment