Yantra India Limited (YIL) Ordnance Factory Apprentices Recruitment 2023 | 5400+ से ज्यादा पदों पर निकली वाईआईएल आर्डिनेंस फैक्ट्री अपरेंटिस भर्ती 2023

Yantra India Limited (YIL) Ordnance Factory Apprentices Recruitment 2023 : आर्डिनेंस फैक्ट्री द्वारा यांत्रा इंडिया लिमिटेड के अंतर्गत 5400 से भी अधिक पदों पर अपरेंटिस के लिए भर्ती निकाली गई है। आज हम इस लेख में YIL Ordnance Factory Apprentices Recruitment 2023 से जुड़ी छोटी से छोटी जानकारी लेकर आए हैं। अगर आप भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है। इस आर्टिकल में आपको पूर्वोत्तर अपरेंटिस अपरेंटिस भर्ती 2023 के आवेदन की शुरुआती तारीख से लेकर पदों की संख्या और आवेदन प्रक्रिया आदि का सम्पूर्ण विवरण दिया गया है।

Yantra India Limited (YIL) Ordnance Factory Apprentices Recruitment 2023

यांत्रा इंडिया लिमिटेड (वाईआईएल) आर्डिनेंस फैक्ट्री भर्ती 2023 के लिए 1 मार्च 2023 से 30 मार्च 2023 के बीच ऑनलाइन माध्यम से आवेदन किए जा सकते हैं। YIL Ordnance Factory Apprentices Recruitment 2023 के आवेदन के लिए आपको आवेदन शुल्क भी जमा करवाने होंगे जिसकी विस्तृत जानकारी आपको नीचे दी गई है।

  SSC Upcoming Exam Calendar Released : एसएससी ने जारी की आगामी परिक्षाओं की तिथि, जानिए कब होंगी परिक्षाएँ
परीक्षा का नाम  YIL Ordnance Factory Apprentices Recruitment 2023
आवेदन प्रारंभ तिथि 1 मार्च 2023
अंतिम तिथि 30 मार्च 2023
आवेदन शुल्क अंतिम तिथि
परिक्षा तिथि

YIL Ordnance Factory Apprentices Recruitment 2023 : आवेदन शुल्क 

YIL Ordnance Factory Apprentices Recruitment 2023 : यांत्रा इंडिया लिमिटेड (वाईआईएल) आर्डिनेंस फैक्ट्री अपरेंटिस भर्ती 2023 के आवेदन शुल्क की बात करें तो सभी श्रेणियो  के अभ्यर्थियो को शुल्क मुक्त रखा गया है।

वर्ग (Category) फीस (Fee)
सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस 00
एससी/एसटी 00
महिला 00

YIL Ordnance Factory Apprentices Recruitment 2023 : आयु सीमा

साउथ सेंट्रल रेलवे अपरेंटिस भर्ती 2023 के लिए न्यूनतम आयु सीमा 15 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष तथा होनी चाहिए।

  UP Family ID Registration in Hindi | UP Family ID Registration kya hai
पद आयु
न्यूनतम आयु 15 वर्ष
अधिकतम आयु 24 वर्ष

YIL Ordnance Factory Apprentices Recruitment 2023 : शैक्षिक योग्यता

YIL Ordnance Factory Apprentices Recruitment 2023 Eligibility : इस भर्ती के लिए अभ्यर्थी के पास हाईस्कूल (50% अंकों के साथ) और संबंधित ट्रेड में आईटीआई का प्रमाणपत्र होना चाहिए।

पद योग्यता
YIL Ordnance Factory Apprentices Recruitment 2023

  • किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय/संस्थान से 50% अंकों के साथ हाई स्कूल पास होना
  • संबंधित ट्रेड में आईटीआई का प्रमाणपत्र
  • किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय/संस्थान से 50% अंकों के साथ हाई स्कूल पास होना (Non ITI)

YIL Ordnance Factory Apprentices Recruitment 2023 : पदों की संख्या

साउथ सेंट्रल रेलवे अपरेंटिस भर्ती 2023 के अंतर्गत कुल मिलाकर 1785 पद पर रिक्तियां निकाली गई है। भर्तियों की वर्गवार जानकारी निम्नलिखित है।

YIL Ordnance Factory Apprentices Recruitment 2023 Total Post
ITI 3514
Non ITI 1936
Total 5450

YIL Ordnance Factory Apprentices Recruitment 2023 : Apply Online

Apply Online  Click Here
Download Notification
Click Here
GS Quiz Click Here
Join us on Telegram Click Here
YIL Official Website Click Here
Youtube Channel Link Click Here
  Indian Army Agniveer Rally Recruitment 2023 : भारतीय सेना अग्निवीर भर्ती रैली 2023




Leave a Reply

x
Scan the code