UP Government Jobs – IndianGovs.com https://indiangovs.com Job Portal of India Wed, 13 Oct 2021 12:39:26 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=5.8.1 https://indiangovs.com/wp-content/uploads/2021/06/cropped-indiangovs.com-fav-32x32.png UP Government Jobs – IndianGovs.com https://indiangovs.com 32 32 195059859 UP NHM Staff Nurse Recruitment 2021 : यूपी में स्टॉफ नर्स के लिए निकली बड़ी भर्ती, कुल पद-2445 https://indiangovs.com/up-nhm-staff-nurse-recruitment/ https://indiangovs.com/up-nhm-staff-nurse-recruitment/#respond Wed, 13 Oct 2021 12:38:37 +0000 https://indiangovs.com/?p=2587 Read more

]]>
UP NHM Staff Nurse Recruitment 2021 : उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा हाल ही में स्टॉफ नर्स के लिए आवेदन निकाले गए हैं। आज हम इस लेख में यूपी स्टॉफ नर्स भर्ती से जुड़ी छोटी से छोटी जानकारी लेकर आए हैं। अगर आप भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है। इस आर्टिकल में आपको UP NHM Staff Nurse Recruitment 2021 के आवेदन की शुरुआती तारीख से लेकर पदों की संख्या और आवेदन प्रक्रिया आ का सम्पूर्ण विवरण या गया है।

UP NHM Staff Nurse Recruitment 2021 (यूपी स्टॉफ नर्स भर्ती)

UP NHM Staff Nurse Recruitment 2021 के लिए 20 अक्टूबर से लेकर 9 नवंबर के बीच ऑनलाइन माध्यम से आवेदन किए जा सकते हैं। यूपी स्टॉफ नर्स भर्ती के आवेदन के लिए आपको आवेदन शुल्क भी जमा करवाने होंगे जिसकी विस्तृत जानकारी आपको नीचे दी गई है। ध्यान देने वाली बात ये है कि यूपी स्टॉफ नर्स भर्ती आवेदन के लिए शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 09 नवंबर 2021 है।

परीक्षा का नाम  UP NHM Staff Nurse Recruitment 2021
आवेदन प्रारंभ तिथि 20 अक्टूबर 2021
अंतिम तिथि 9 नवंबर 2021
आवेदन शुल्क अंतिम तिथि अघोषित
परिक्षा तिथि अघोषित

Total Post

up nhm staff nurse vacancy details

  राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी वेतन 2021 | Rajasthan RSMSSB VDO In Hand Salary Details 2021
  [PDF] Rajasthan VDO Gram Sevak Previous Year Paper 2016 in Hindi Download

UP NHM Staff Nurse Recruitment 2021 : शैक्षिक योग्यता

इस भर्ती में अभ्यर्थी के पास विषयानुसार डिग्री होनी चाहिए। 

पद योग्यता
UP NHM Staff Nurse Recruitment 2021 
  • बीएससी नर्सिंग या नर्सिंग में डिप्लोमा
  राजस्थान ग्राम सेवक सिलेबस 2021 | Rajasthan VDO (Gram Sevak) Syllabus 2021 in Hindi
 Join Mock Test

CTET Exam मॉक टेस्ट जॉइन करने के लिए सबसे पहले अपना मोबाईल नंबर डालकर साइन अप करें। 

Quiz for UP NHM Examination
History Quiz Static GK Quiz
English Quiz Biology Quiz

यूपी स्टॉफ नर्स भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें?

यूपी स्टॉफ नर्स भर्ती : UP NHM Staff Nurse Recruitment 2021 का आवेदन सिर्फ और सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है।

  • आवेदन करने के लिए आपको नीचे ए गए Registration लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें आपको अपनी आधारभूत जानकारी भरकर Save & Next बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपसे फोटो और हस्ताक्षर को अपलोड करने के लिए कहा जाएगा।
  • हस्ताक्षर और फोटो अपलोड करने के बाद अपने शैक्षिक योग्यता से संबंधित जानकारी और फिर उसका फोटो भी अपलोड करना होगा।
  • अंत में आपके सामने शुल्क भुगतान करने के लिए कहा जाएगा।
  • आप इस भर्ती के लिए डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, यूपीआई आ माध्यमों से परीक्षा शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।

यूपी स्टॉफ नर्स भर्ती : आवश्यक दस्तावेज 

  1. हाईस्कूल मार्कशीट एवं प्रमाणपत्र
  2. इन्टरमीडीएट मार्कशीट एवं प्रमाणपत्र
  3. ग्रेजुएशन मार्कशीट और अन्य सभी प्रकार के प्रमाणपत्र
  4. फोटो (20 से 300 केबी के बीच)
  5. हस्ताक्षर (20 से 300 केबी के बीच)
  6. बाएं हाथ का अंगूठा (सादे पेपर पर)
UP NHM Online Form 2021
Apply Online 20/10/2021
Salary Click Here
Syllabus Available Soon
Download Notification
Click Here | Alternate Link
Previous Paper Available Soon
Join us on Telegram Click Here
Official Website Click Here

हमारी सेवाएं

Cyber Cafe At Your Home

अब साइबर कैफे जाने से मिलेगा छुटकारा। घर बैठे भरवाएं कोई भी फॉर्म और करते रहें अपने सभी काम।

किसी भी प्रकार का फॉर्म भरवाने के लिए संपर्क करे।

]]>
https://indiangovs.com/up-nhm-staff-nurse-recruitment/feed/ 0 2587
यूपीपीसीएल एआरओ सिलेबस 2021 | UPPCL ARO Syllabus 2021 in Hindi https://indiangovs.com/uppcl-aro-syllabus-in-hindi/ https://indiangovs.com/uppcl-aro-syllabus-in-hindi/#respond Fri, 17 Sep 2021 17:15:27 +0000 https://indiangovs.com/?p=2539 Read more

]]>
यूपीपीसीएल एआरओ पाठ्यक्रम 2021 : उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) द्वारा जनवरी 2021 में भारी संख्या में यूपीपीसीएल एआरओ के पद पर आवेदन निकाले गए थे। आज हम इस लेख के माध्यम से यूपीपीसीएल एआरओ सिलेबस , परीक्षा पैटर्न 2021 को विस्तार पूर्वक समझने का प्रयास करेंगे। इस लेख में आपको यूपीपीसीएल एआरओ पाठ्यक्रम 2021 (UPPCL ARO Syllabus 2021 in Hindi) से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कारवाई गई है।

UPPCL ARO Syllabus 2021

 

UPPCL ARO Syllabus 2021 in Hindi : परीक्षा पैटर्न 

UPPCL ARO Syllabus 2021 in Hindi : यूपीपीसीएल एआरओ पाठ्यक्रम 2021 को समझने के क्रम में सबसे पहले यूपीपीसीएल एआरओ परीक्षा पैटर्न 2021 को जानेंगे जिससे कि आपको इस परीक्षा के पाठ्यक्रम को समझने में आसानी हो सके।

UPPCL ARO Exam Pattern 2021 in Hindi

विषय  प्रश्न  कुल अंक 
कंप्यूटर 50 50
सामान्य अध्ययन 20 20
तार्किक ज्ञान 40 40
सामान्य अंग्रेजी 70 70
सामान्य हिंदी 70 70
कुल  250 250

यूपीपीसीएल एआरओ परीक्षा पैटर्न की बात करें तो –

  • यह परीक्षा कुल 250अंकों की होगी।
  • इसमें 50 प्रश्न कंप्यूटर से पूछे जायेंगे। इसमें कम से कम 20 अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।
  • कंप्यूटर के प्रश्न “O Level” के स्तर के होंगे।
  • इसमें कुल 200 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा।
  • सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे।
  • निगेटिव मार्किंग : इस परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/4 अंक काटे जाएंगे।

यूपीपीसीएल एआरओ पाठ्यक्रम 2021 (UPPCL ARO Syllabus 2021 in Hindi)

UPPCL ARO Syllabus 2021 in Hindi : यूपीपीसीएल एआरओ पाठ्यक्रम 2021 की बात करें इसमें आप से ऊपर दिए गए विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे। आगे हम आपको (UPPCL ARO Syllabus 2021 in Hindi) के अंतर्गत सभी विषयों की विस्तृत जानकारी देने वाले हैं। आशा करते हैं ये UPPCL ARO Syllabus 2021 in Hindi आपकी तैयारी में बहुत ही उपयोगी साबित होंगे।

यूपीपीसीएल एआरओ पाठ्यक्रम 2021 : कंप्यूटर

इस विषय के अतर्गत यूपीपीसीएल एआरओ 2021 की परीक्षा में निम्न विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे।

  • कंप्यूटर का परिचय व इतिहास
  • ऑपरेटिंग सिस्टम
  • पर्सनल कंप्यूटर और सॉफ्टवेयर
  • विंडोज
  • एम एस एक्सेल
  • एम एस वर्ड
  • इंटरनेट प्रोग्रामिंग
  • HTML और DHTML
  • पर्सनल कंप्यूटर की सुरक्षा
  • ई-वर्ल्ड
  • कंप्यूटर के प्रयोग
  • कंप्यूटर की आधुनिक तकनीकी

यूपीपीसीएल एआरओ पाठ्यक्रम 2021 : सामान्य अध्ययन

  • प्राचीन भारतीय इतिहास
  • मध्यकालीन इतिहास
  • आधुनिक काल का इतिहास
  • भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन
  • भारतीय अर्थव्यवस्था, राजनीति और संस्कृति
  • भारतीय कृषि
  • भारतीय व्यापार और वाणिज्य
  • जनसंख्या, परिस्थितिकी और शहरीकरण (भारतीय संदर्भ में)
  • विश्व भूगोल
  • भारत का भूगोल और संसाधन
  • भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय समसामयिक मुद्दे
  • उत्तर प्रदेश से संबंधित शिक्षा, संस्कृति, कृषि, व्यापार, जीवनशैली और सामाजिक मान्यताओं से संबंधित प्रश्न

यूपीपीसीएल एआरओ पाठ्यक्रम 2021 : सामान्य हिन्दी 

नीचे आपको दोनों विषयों के पाठ्यक्रम की जानकारी दी गई है।

  • दिए गए शब्दों की संधि एवं शब्दों का संधि-विच्छेद
  • उपसर्ग एवं प्रत्यय-इनके संयोग से शब्द-संरचना तथा शब्दों से उपसर्ग एव प्रत्यय को पृथक करना, इनकी पहचान
  • समस्त (सामासिक) पद की रचना करना, समस्त (सामासिक) पद का विग्रह करना
  • शब्द युग्मों का अर्थ भेद
  • पर्यायवाची शब्द और विलोम शब्द
  • शब्द शुद्धि
  • वाक्य शुद्धि
  • वाक्यांश के लिए एक उपयुक्त शब्द
  • पारिभाषिक शब्दावली – प्रशासन से संबंधित अंग्रेजी शब्दों के समकक्ष हिंदी शब्द
  • मुहावरे एवं लोकोक्ति

यूपीपीसीएल एआरओ पाठ्यक्रम 2021 : सामान्य अंग्रेजी

  • Comprehension of unseen passage.
  • Correction of common errors; correct usage.
  • Synonym/Antonym.
  • Phrases and idioms.
  • Article
  • Verb
  • Vocabulary
  • Error Correction
  • Tenses
  • Cloze Test
  • Idioms & Phrases
  • Sentence Correction
  • Synonyms
  • Antonyms
  • Prepositions

यूपीपीसीएल एआरओ पाठ्यक्रम 2021 : रीज़निंग 

रिजनिंग विषय के अंतर्गत निम्न विषयों से प्रश्न पूछे जायेंगे।

  • श्रृंखला बनाना
  • दृश्य पर आधारित प्रश्न
  • वर्गीकरण
  • कथन और निष्कर्ष
  • रक्त संबन्ध
  • कोडिंग-डिकोडिंग
  • दिशा ज्ञान
  • सिटिंग अरेंजमेंट
  • इनपुट-आउटपुट
  • मेकिंग जजमेंट
  • शब्दों का अरेंजमेंट

UPPCL ARO Selection Process 2021 in Hindi

यूपीपीसीएल एआरओ 2021 के चयन प्रक्रिया की बात करें तो इसके लिए सबसे पहले आपको बहुविकल्पीय परीक्षा से होकर गुजरना पड़ेगा।

  1. बहुविकल्पीय परीक्षा
  2. टाईपिंग टेस्ट
  3. दस्तावेज सत्यापन
  4. मेडिकल वेरीफिकेशन

बहुविकल्पीय परीक्षा के बाद आपको दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। जिसमें आपको अपने सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ उपस्थित होना होगा।

दस्तावेज सत्यापन के बाद आपको मेडिकल वेरीफिकेशन से गुजरना होगा।

UPPCL ARO FAQ’s

प्रश्न : क्या यूपीपीसीएल एआरओ परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होगी?

उत्तर : हाँ, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काटे जाएंगे।

प्रश्न : यूपीपीसीएल एआरओ परीक्षा पाठ्यक्रम में कितने विषय हैं?

उत्तर : 5 विषय

]]>
https://indiangovs.com/uppcl-aro-syllabus-in-hindi/feed/ 0 2539