CRPF Constable Tradesman Recruitment 2023 : सीआरपीएफ कांस्टेबल ट्रेडसमैन भर्ती 2023

Join Whatsapp Group

Join Telegram Group

CRPF Constable Tradesman Recruitment 2023 : केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के द्वारा कांस्टेबल (टेक्निकल और ट्रेडसमैन)  की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। देश के सभी अभ्यर्थी जो कि सीआरपीएफ कांस्टेबल (टेक्निकल और ट्रेडसमैन)  भर्ती परिक्षा की तैयारी में लगे हुए हैं, सेना की नौकरी करना चाहते हैं उनके लिए ये काफी अच्छा अवसर हो सकता है। ऐसे में अगर आप भी इस भर्ती के लिए इच्छुक हैं तो CRPF Constable Tradesman Recruitment 2023 आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है।

CRPF Constable Tradesman Recruitment 2023 : सीआरपीएफ कांस्टेबल टेक्निकल और ट्रेडसमैन भर्ती 2023

CRPF Constable Tradesman Recruitment 2023 in hindi – केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कांस्टेबल (टेक्निकल और ट्रेडसमैन) पद पर आवेदन के  लिए 27 मार्च से लेकर 25 अप्रैल के बीच ऑनलाइन माध्यम से आवेदन किए जा सकते हैं। CRPF Constable Tradesman Recruitment 2023 in Hindi के आवेदन के लिए आपको आवेदन शुल्क भी जमा करवाने होंगे जिसकी विस्तृत जानकारी आपको नीचे दी गई है। ध्यान देने वाली बात ये है कि CRPF Constable Tradesman Recruitment 2023 आवेदन के लिए शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 25 अप्रैल 2023 और आवेदन को अंतिम रूप से सबमिट करने की आखिरी तारीख भी 25 अप्रैल 2023 है।

परीक्षा का नाम  सीआरपीएफ कांस्टेबल टेक्निकल और ट्रेडसमैन भर्ती 2023
आवेदन प्रारंभ तिथि 27 मार्च 2023
अंतिम तिथि 25 अप्रैल 2023
एड्मिट कार्ड 20 जून 2023
परीक्षा तिथि 1 से 13 जुलाई 2023

CRPF Constable Tradesman Recruitment 2023 : आवेदन शुल्क 

CRPF Constable Tradesman Recruitment 2023 in Hindi : CRPF Constable Tradesman Recruitment 2023 के आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के अभ्यर्थियों को 100 रुपये और एससी, एसटी, दिव्यांग व महिला अभ्यर्थियों को शुल्क मुक्त रखा गया है।

वर्ग (Category) फीस (Fee)
सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस 100
एससी/एसटी/दिव्यांग 00
महिला 00

CRPF Constable Tradesman Recruitment 2023 : आयु सीमा

CRPF Constable Tradesman Recruitment 2023 मे कांस्टेबल (ड्राईवर) पद के लिए आपकी आयु 21 वर्ष से 27 वर्ष के बीच तथा बाकी सभी पदो के लिए  18 वर्ष से 23 वर्ष होना चाहिए। आयु की गणना 01 अगस्त 2023 को आधार मान के की जाएगी।

पद आयु
कांस्टेबल (ड्राईवर) 21 वर्ष से 27 वर्ष
बाकी सभी पदो के लिए 18 वर्ष से 23 वर्ष
आयु की गणना 01 अगस्त 2023 को आधार मान के की जाएगी

CRPF Constable Tradesman Recruitment 2023 : शैक्षिक योग्यता

पद

योग्यता

ड्राईवर
  • भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से हाइस्कूल पास
  • मान्य ड्राईवर लाईसेंस
मोटर मैकनिक
  • भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से हाइस्कूल पास
  • 2 साल का आईटीआई कोर्स
मोची
  •  भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से से हाइस्कूल पास
  • पद से संबन्धित काम की जानकारी
कारपेन्टर
टेलर
ब्रास बैंड
पाइप बैंड
बगलर
माली
पेंटर
कूक / वॉटर कैरियर
बार्बर
हेयर ड्रेसर
वाशरमैन
सफाई कर्मचारी
मसोन (पोइनीर विंग)
  • भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से हाइस्कूल पास
  • समाबंधित कार्य मे एक साल का अनुभव
प्लंबर (पोइनीर विंग)
इलेक्ट्रिशियन (पोइनीर विंग)
पद योग्यता
1.  History Quiz in Hindi
2.  Geography Quiz in Hindi
3.  Biology Quiz in Hindi
4.  English Spotting Error

CRPF Constable Tradesman Recruitment 2023 Total Post : पदों की संख्या

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के द्वारा की भर्ती के लिए कुल 9217 पद है. जोकि पदानुसार निमन्वत है।

पद पुरुष  महिला
ड्राईवर 2372 0
मोटर मैकनिक 544 0
मोची 151 0
कारपेन्टर 139 0
टेलर 242 0
ब्रास बैंड 172 0
पाइप बैंड 51 0
बगलर 1340 20
माली 92 0
पेंटर 56 0
कूक / वॉटर कैरियर 2429 46
बार्बर 303 0
हेयर ड्रेसर 0 01
वाशरमैन 403 03
सफाई कर्मचारी 811 13
मसोन (पोइनीर विंग) 06 0
प्लंबर (पोइनीर विंग) 01 0
इलेक्ट्रिशियन (पोइनीर विंग) 04 0
कुल पद 9217

CRPF Constable Tradesman Recruitment 2023 Physical Eligibility : शारीरिक योग्यता

पुरुष (सामान्य, ओबीसी, एससी) पुरुष (एसटी) महिला (सामान्य, ओबीसी, एससी) महिला (एसटी)
लंबाई 170 सेमी 162.5 सेमी 157 सेमी 150 सेमी
सीना 80-85सेमी 76-81सेमी
दुरी 5  किलोमीटर 1.6 किलोमीटर
समय 24 मिनट 8.5  मिनट
पोइनीर विंग
दौड़ 1.6 मीटर
समय 10 मिनट

अभ्यर्थियो के लिया महत्वपूर्ण जानकारी

  • Photo Instruction- अभ्यर्थियो को अपनी नवीनतम फोटो लगानी होगी, जोकि 3 महीने से पुरानी ना हो और फोटो के उपर फोटो खिचवाने का तारीख होना चाहिये
  • भर्ती से जुडी सभी जानकारी के लिए Notification जरुर पढ़े
  • फोटो, हस्ताक्षर, पहचान पत्र फॉर्म भरने के पहले तैयार रक्खे
  • अभ्यर्थियो को फॉर्म सबमिट करने से पहले एक बार पुरे फॉर्म को जाँच अवस्य लेना चाहिये
  • फाइनल सबमिट करने के बाद फॉर्म का प्रिंटआउट निकल के रख लेना चाहिये

CRPF Constable Tradesman Syllabus 2023 in hindi

CRPF Constable Tradesman Recruitment 2023
Apply Online Register | Login
Syllabus Click Here
Download Notification
English | Hindi
Join us on Telegram Click Here
Official Website Click Here

Leave a Comment