Railway RRC Group D Phase-IV Admit Card Released : ऐसे चेक करें रेलवे ग्रुप डी चौथे चरण एडमिट कार्ड

Join Whatsapp Group

Join Telegram Group

Railway RRB Group D Phase-IV Exam Centre And City Notice: रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा पहले तो चौथे चरण की परीक्षा तिथि जारी कर दी जा चुकी है। पहले चरण और दुसरे चरण की परीक्षा भी समाप्त हो चुकी है और अब चौथे चरण की परीक्षा के पहले दिन ही रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा चौथे चरण की परीक्षा में एक नई नोटिस जारी की गई है।

railway group d phase-4 admit card

रेलवे ग्रुप डी परीक्षा के दूसरे चरण की नोटिस (Railway Group D Exam Phase-III Notice) पहले ही जारी हो चुकी है। अब चौथे चरण के लिए जारी की गई नोटिस में बताया गया है कि परीक्षा 19 सितंबर से शुरू होकर 07 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी। इस दौरान आरआरसी मध्य रेलवे (मुंबई), आरआरसी पूर्वी रेलवे (कोलकाता) और आरआरसी उत्तर पूर्वी रेलवे (गोरखपुर) के लिए आवेदन किए अभ्यर्थियों की परीक्षाएं आयोजित की जायेंगी।

अगर आप रेलवे ग्रुप डी के अभ्यर्थी हैं तो हमने रेलवे ग्रुप डी की सैलरी के बारे में विस्तार से बताया है।

Railway RRB Group D Phase-IV Admit Card

रेलवे ग्रुप डी परीक्षा का चौथा चरण जोकि 19 सितंबर से शुरू होकर 07 अक्टूबर तक होंगे, रेलवे भर्ती बोर्ड ने उसके एग्जाम सिटी और सेण्टर की जानकारी 11 सितंबर को 11 बजे जारी कर दी है, जिन अभ्यर्थियों का परीक्षा फेज-IV में है वो अपना एग्जाम सिटी और एग्जाम सेण्टर की जानकारी रेलवे भर्ती बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट (https://rrb.digialm.com)  पर देख सकते है.

How to Download RRC Group D Phase-IV Admit Card

  • अभ्यर्थियों को सबसे पहले रेलवे भर्ती बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट पे जाना  होगा।
  • फिर वेबसाइट पे दिए कैंडिडेट लॉग इन पे क्लिक करना होगा।
  • अब आप के सामने एक नया पेज ओपन  होगा।
  • जिसमे आप को अपना पंजीकरण संख्या और डेट ऑफ़ बर्थ डालना होगा।
  • अब नीचे दिए हुए लॉग इन ऑपसन पे क्लिक करना होगा।
  • अब आप के सामने आपका एग्जाम सिटी और सेण्टर का नाम आ जायेगा।

एग्जाम सिटी देखने का लिंक नीचे दिया गया है।

अगर आप रेलवे ग्रुप डी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो हमने आपके लिए Railway Group D Current Affairs in Hindi भी तैयार किया है।

Railway RRB Group D Phase-IV Exam Official Notice

रेलवे ग्रुप डी की चौथे चरण की परीक्षा के लिए  यह सूचित किया जाता है कि परीक्षा का चौथा चरण अर्थात् फेज-4 दिनांक 19.09.2022 से 07.10.2022 तक आयोजित किया जाएगा, जो वर्तमान परिस्थितियों और कोविड- 19 महामारी से निपटने के लिए समय-समय पर जारी किए गए सरकारी दिशानिर्देशों के अधीन होगा।

फेज-4 पूरे भारत के विभिन्न शहरों में तीन आरआरसी के समूह अर्थात् आरआरसी:

  1. आरआरसी मध्य रेलवे (मुंबई)
  2. आरआरसी पूर्वी रेलवे (कोलकाता)
  3. आरआरसी उत्तर पूर्वी रेलवे (गोरखपुर)

के लिए आयोजित किया जाएगा। शेष चरणों/आरआरसी के परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा नियत समय में की जाएगी।

अभ्यर्थियों को परामर्श दिया जाता है कि भर्ती प्रक्रिया पर नवीनतम अपडेट के लिए केवल आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइटों को देखें। कृपया अनधिकृत स्रोतों से गुमराह न हों।

उन दलालों से सावधान रहें जो अवैध रूप से विचार करके नौकरी के लिए नियुक्ति के झूठे वादों के साथ अभ्यर्थियों को गुमराह करने का प्रयास करते हैं। आरआरबी में चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) पर आधारित है और भर्ती केवल अभ्यर्थियों की योग्यता पर आधारित है।

Railway Group D Free Online Practice Set
1. Group D Physics Practice Set in Hindi
2. Group D Chemistry Practice Set in Hindi
3. Group D Biology Practice Set in Hindi
4. Group D History Practice Set in Hindi
5. Group D Geography Practice Set in Hindi
6. Railway Group D Special Practice Set
7. Railway Group D In Hand Salary Details 

Read Also : RRB Group D Current Affairs in Hindi

Railway RRB Group D Phase-IV Exam Admit Card

परीक्षा हॉल में प्रवेश से पहले परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थियों का आधार लिंक्ड बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण किया जाएगा। अभ्यर्थियों को अपना मूल आधार कार्ड लाना आवश्यक है।

अभ्यर्थियों को परामर्श दिया जाता है कि भर्ती प्रक्रिया पर नवीनतम अपडेट के लिए केवल आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइटों को देखें। कृपया अनधिकृत स्रोतों से गुमराह न हों।

उन दलालों से सावधान रहें जो अवैध रूप से विचार करके नौकरी के लिए नियुक्ति के झूठे वादों के साथ अभ्यर्थियों को गुमराह करने का प्रयास करते हैं। आरआरबी में चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) पर आधारित है और भर्ती केवल अभ्यर्थियों की योग्यता पर आधारित है।

Railway Group D Practice Set
Download Admit Card Click Here
Phase-IV Exam City And Centre Click Here
Physics Practice Set Click Here
Geography Practice Set Click Here
History Practice Set Click Here
Railway Special Practice Set Click Here
RRB GROUP D DAILY ALL SHIFT QUESTIONS
26 August  1st Shift  2nd Shift  3rd Shift 
25 August 1st Shift 2nd Shift 3rd Shift
24 August 1st Shift 2nd Shift 3rd Shift
23 August 1st Shift 2nd Shift 3rd Shift
22 August 1st Shift 2nd Shift 3rd Shift
18 August 1st Shift 2nd Shift 3rd Shift
17 August 1st Shift 2nd Shift 3rd Shift

Leave a Comment